मुआवजा वितरण के शेष रहे, कृषकों के दस्तावेज प्राप्त करने के लिये उनके ग्रामों में शिविर लगेंगे

 आसन बैराज के अन्तर्गत भू-अर्जन मुआवजा वितरण से शेष रहे कृषकों के ग्रामों में शिविर लगाकर कृषकों से दस्तावेज प्राप्त किये जायेंगे। इसके लिये नोडल अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार, जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किये गये है। शिविर आयोजन कराने के लिये सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को लगाया है।   

    जौरा अनुविभाग के एसडीएम श्री नीरज शर्मा ने एक जानकारी में बताया कि गुढ़ाआसन में 30 जनवरी को शिविर लगाया जायेगा। इस गांव में 9 कृषक भुगतान से शेष रहे है। बिरूंगा में 30 जनवरी को शिविर लगेगा। इस गांव में 25 कृषक भुगतान के लिये शेष रहे है। मुद्रावली में 30 जनवरी को, चन्द्रपुरा, नरहेला में 29 जनवरी को शिविर लगेगा। इन दोंनो ग्रामों में 25-25 कृषकों का भुगतान होना शेष है। लोहाबसई में 29 जनवरी और बिचपुरी में 30 जनवरी को शिविर आयोजित होगा। इन गांवों में क्रमशः 49 और 20 कृषकों को भुगतान होना शेष है।
 

विभाग की योजनाओं में प्रगति नहीं आयी तो उस सप्ताह का वेतन नहीं दूंगा- कलेक्टर

 कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने कृषि विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि विभाग की योजनाओं में प्रगति नहीं आई तो उस सप्ताह का वेतन किसी भी अधिकारी कर्मचारी को नहीं दिया जायेगा। मुझे कार्य में प्रगति चाहिये इस प्रकार की योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नियमानुसार दंडित किया जावेगा। ये निर्देश उन्होंने गुरूवार को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने समीक्षा में पाया कि मिटटी नमूना की जानकारी में सबलगढ एसएडीओ द्वारा 640 के लक्ष्य पर 265 की पूर्ति की है। यह शासन आदेशों उल्लंघन है। कलेक्टर ने सबलगढ एसएडीओ का तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री पीसी पटेल सहित समस्त एसएडीओ उपस्थित थे।         

       कलेक्टर श्री बी कर्तिकेयन ने कहा कि जिले में 90 बायोगैस बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें मात्र 15 निर्मित हुये हैं, 24 निर्माणाधीन हैं। जबकि 50 बायोगैस के लिये हितग्राहियों का चयन भी नहीं हुआ। इस प्रकार की पूअर स्थिति मुझे बर्दाश्त नहीं, सभी एसएडीओ एक सप्ताह के अंदर हितग्राहियों का चयन करने और अगले माह फरवरी में होने वाली बैठक में सभी 90 बायोगैस संयंत्र का निर्माण पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
       कलेक्टर ने कहा कि जिले में 288 उर्वरक का नमूना लक्ष्य दिया गया था जिसमें मात्र 198 उर्वरक नमूने लिये गये हैं। यह कार्य कोई कठिन नहीं था दुकान पर जाकर उर्वरक के नमूने ही लिये जाने थे किंतु वह काम भी एसएडीओ समय पर नहीं कर सके। कार्य नहीं तो वेतन नहीं। पिछले सप्ताह का सभी एसएडीओ का वेतन काट दिया जाये। इस प्रकार के निर्देश उपसंचालक कृषि श्री पीसी पटेल को दिये। कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में सैंपल लेने के बाद कई फर्मों के नमूने अमानक पाये गये होंगे जिसमें उर्वरक के 198 नमूने लिये गये जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया जिनमें से 177 विश्लेषित और 170 मानक 7 अमानक पाये गये। उनका विक्रय प्रतिबंधित किया, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया किंतु उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराइ्र गई। इसके अलावा बीज नमूना के तहत 162 नमूने लिये उन्हें प्रयोगशाला भेजा। विश्लेषित 156 में से 144 मानक पाये गये। अमानक 12 पाये गये, विक्रय प्रतिबंध 12, कारण बताओ नोटिस 12 लोगों को जारी किया गया जबकि पंजीयन निलंबित 6 लोगों का ही किया ऐसा क्यों। कीटनाशक के तहत 19 नमूने लिये गये जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया। विश्लेषित 13 में से 10 मानक पाये गये 3 अमानक पाये गये। विक्रय प्रतिबंध के लिये 2 कारण बताओ नोटिस देना थे लेकिन 1 को नोटिस दिया दूसरे को नहीं दिया। सभी एसएडीओ अपने कार्य में सुधार लायें। इस प्रकार की खराब परफोरमेंस मुझे मंजूर नहीं होगी। उन्होंने पड़त भूमि को उपजाउ बनाने तथा मनरेगा योजना से भूमि सुधार के तहत भूमि को कृषि योग्य बनाने के निर्देश भी कृृषि अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने जिले में खरीफ एवं रवी फसल के रकवे, सिंचाई, नहर, कूंआ, तालाब आदि की जानकारी विस्तार से ली।

केकेएस गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन अपर जिला जज श्री शरतचंद्र सक्सेना के मार्गदर्शन में गुरूवार को केकेएस गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला  न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी ने शिविर में बच्चों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित नशामुक्ति योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में नशे की लत लगने से शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए नशे की लत से दूर रहे। इसके अतिरिक्त लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती हर्षिता गुप्ता मौजूद रहीं।

सहायक संचालक मत्स्य उद्योग को कारण बताओ नोटिस

 कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में 28 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जानी थी, किन्तु मत्स्य विभाग की ओर से सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी उपस्थित हुआ। उसके द्वारा बताया गया कि सहायक संचालक श्री अखिलेश पाण्डे अवकाश पर है। इस पर कलेक्टर द्वारा अवकाश स्वीकृत व मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति जानना चाही तो कोई जबाव संतोषजनक नहीं मिला। इससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इस उक्त कृत्य शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। मध्यप्रदेश सिविल सेवा 1966 के तहत सहायक संचालक श्री अखिलेष पाण्डे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाही की जाये। इस संबंध में श्री पाण्डे अपना जबाव 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करें, अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाही की जावेगी।

बैठक में विलंब से आने पर तीन पशु चिकित्सों को कारण बताओ नोटिस और आदा दिवस का वेतन काटने के निर्देश

 कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे से पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जा रही थी। बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी कैलारस डॉ. कमलेश गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी सुजरमा डॉ. वेदवृत और पशु चिकित्सा अधिकारी सबलगढ़ डॉ. सुमित सिंह बैठक में 3.30 बजे उपस्थित हुये। कलेक्टर ने देर से आने का कारण पूछा तो तीनों डॉक्टर विलंब होने का कारण संतोषजनक नहीं बता सके। इस पर कलेक्टर ने लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुये तीनों डॉक्टरों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचरण की श्रेणी में माना । इस पर उन्होंने कार्य नहीं तो वेतन नहीं मानकर माह फरवरी 2021 पेड इन मार्च 2021 के वेतन से अर्द्ध दिवस का अकार्य दिवस घोषित कर अवैतनिक किया जाये, इस संबंध में अपना जबाव 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करें। अन्यथा संबंधित डॉक्टर के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाही की जायेगी।

मुरैना में विशेष सशस्त्र बल के कमांडेंट विनीत कुमार जैन ने जवानों और कर्मियों के साथ , नारी सम्मान और नारी अपराध रोकथाम पर बच्चों के लिये तमाम कार्यक्रम आयोजित किये

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियान 11 जनवरी, 2021 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारंभ किया गया है। माननीय श्री शिवराज सिंह चौहानमुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11.01.2021 को भोपाल में इसका शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में इस इकाई में दिनांक 20.01.2021 से लगातार 05वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बलमुरैना द्वारा वाहिनी के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वाहिनी के परिवार की महिलाओं, बालक-बालिकाओं के लिए महिला अपराध जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 23-01-2021 को प्रातः 11-00 बजे निबंध प्रतियोगिता "नारी शक्ति एवं समानता" से संबंधित विषयों पर आयोजित की गई, एवं दोपहर 03-00 बजे इन्हीं से संबंधित विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बालक-बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में सेनानी विनीत कुमार जैन एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता के अंत में स्वल्पाहार एवं चॉकलेट का वितरण भी सेनानी के द्वारा किया गया 


पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियान 11 जनवरी, 2021 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारंभ किया गया है। माननीय श्री शिवराज सिंह चौहानमुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11.01.2021 को भोपाल में इसका शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में इस इकाई में दिनांक 20.01.2021 से लगातार 05वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बलमुरैना द्वारा वाहिनी के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वाहिनी के परिवार की महिलाओं, बालक-बालिकाओं के लिए महिला अपराध जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 23-01-2021 को प्रातः 11-00 बजे निबंध प्रतियोगिता "नारी शक्ति एवं समानता" से संबंधित विषयों पर आयोजित की गई, एवं दोपहर 03-00 बजे इन्हीं से संबंधित विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बालक-बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में सेनानी विनीत कुमार जैन एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता के अंत में स्वल्पाहार एवं चॉकलेट का वितरण भी सेनानी के द्वारा किया गया 

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियान 11 जनवरी, 2021 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारंभ किया गया है। माननीय श्री शिवराज सिंह चौहानमुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11.01.2021 को भोपाल में इसका शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में इस इकाई में दिनांक 20.01.2021 से लगातार 05वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बलमुरैना द्वारा वाहिनी के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वाहिनी के परिवार की महिलाओं, बालक-बालिकाओं के लिए महिला अपराध जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 23-01-2021 को प्रातः 11-00 बजे निबंध प्रतियोगिता "नारी शक्ति एवं समानता" से संबंधित विषयों पर आयोजित की गई, एवं दोपहर 03-00 बजे इन्हीं से संबंधित विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बालक-बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में सेनानी विनीत कुमार जैन एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता के अंत में स्वल्पाहार एवं चॉकलेट का वितरण भी सेनानी के द्वारा किया गया 

बड़ोखर में गांजा तस्कर श्यामबिहारी, रामबिहारी पुत्र हरिओम शर्मा का जिला प्रशासन ने भवन तोड़ा

कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में राजस्व एवं नगर निगम की टीम द्वारा बड़ोखर स्थित वार्ड क्रमांक-2 में गांजा तस्कर श्यामबिहारी, रामबिहारी पुत्र हरिओम शर्मा का भवन तोड़कर जिला प्रशासन ने बहुत बड़ी कार्रवाही की है। कार्रवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम श्री आरएस बाकना, सीएसपी सुश्री प्रियंका मिश्रा सहित बड़ी संख्या में राजस्व, पुलिस फोर्स उपस्थित था।   
    विदित है कि विगत 14 दिसम्बर 2020 को शंकरपुरा पोरसा मुरैना निवासी रामबिहारी, श्यामबिहारी पुत्र हरिओम शर्मा द्वारा 794.8 किलो गांजा तस्करी कर ले जाया जा रहा था, जिसकी कीमत 1 करोड़ 58 लाख 96 हजार रूपये बताई गई है। उक्त घटना के संबंध में पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ 14 दिसम्बर 2020 को एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी, किन्तु आरोपी उसी रात से फरार था। यह सब जानकारी कलेक्टर के संज्ञान में पहुंची तो कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मुरैना स्थित वार्ड क्रमांक-2 पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप अनुमानित 50 लाख रूपये की लागत का मकान ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाही जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार को प्रातः 11 बजे की गई। 

बैंकर्स शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में कोताई न बरतें - जिला पंचायत सीईओ

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजना स्ट्रीट वेण्डर स्क्रीम से संबंधित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंकर्स ऋण वितरण करायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त न करें, क्योंकि 1 फरवरी को मुख्यमंत्री विशेषकर स्ट्री वेण्डर शहरी एवं ग्रामीण योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा में जिला टॉप फाइब में होना चाहिये। यह निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को डीएलसीसी की बैठक में समस्त बैंक प्रबंधकों को दिये। इस अवसर पर एलडीएम श्री कर्नल कुमार, जीएमडीआईसी, नगरीय निकाय, नगर निगम, मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक सहित एसबीआई के अलावा अन्य बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
    जिला सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने कहा है कि स्ट्रीट वेण्डर स्क्रीम के तहत जिले की 478 ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा 10 हजार 516 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें ऑनलाइन पंजीयन संख्या 26 हजार 553 थी। पंचायत स्तर से सत्यापन हेतु लंबित 2 हजार 66, पंचायत से जनपद स्तर तक प्रेषित किये गये आवेदनों में 24 हजार 489, जिसमें अपात्र प्रकरणों की संख्या 4 हजार 277 पाई गई थी। जनपद स्तर पर सत्यापन हेतु लंबित आवेदन 945, सत्यापित सर्टिफिकेट की संख्या 19 हजार 10, बैंको से वापस प्राप्त संख्या 253, जनपद स्तर पर लंबित सत्यापित प्रकरण 535, बैंको को प्रेेषित प्रकरण 18 हजार 475 किये गये। जिनमें बैंको द्वारा 4 हजार 39 प्रकरण स्वीकृत किये गये है, इनमें से 3 हजार 164 बैंको द्वारा हितग्राहियों को वितरण किये गये है। बैंको द्वारा 5 हजार 732 आवेदनों को किन्हीं कारण निरस्त कर दिया गया है, जबकि बैंको में लंबित प्रकरण 8 हजार 705 अभी भी है। यह स्थिति ठीक नहीं है, बैंक इस कार्य को प्राथमिकता दें। इस कार्य में जो बैंक लापरवाही बरतेंगे, उनके वरिष्ठों को कलेक्टर के माध्यम से पत्र लिखा जावेगा। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं में बैंक प्राथमिकता से योजनाओं में डिस्पर्स कराना सुनिश्चित करें।
    जिला सीईओ श्री कुमार सिंह ने कहा कि जिले में स्व-सहायता समूहों के गठन व उनके बैंक खाता खोलने की प्रगति कम है। एक अप्रैल से जनवरी 2021 तक 2 हजार 292  का आंतरिक लक्ष्य था, किन्तु एक अप्रैल से जनवरी 2021 तक नेशनल पोर्टल लक्ष्य 1500 तथा प्रगति 585 पर है। सभी बैंक प्राथमिकता के साथ समूह के खाते खोंले। शासन की योजनाओं का लाभ समूहों को मिल सके। 



मृतक परिजन के लिये लगाये गये नोडल आफिसर पटेल ने अपने विभाग से राशि एकत्रित कर 21000 हजार से अधिक की राशि सौंपी

विगत 10 जनवरी से 14 जनवरी तक जहरीली शराब से 24 लोंगो की मृत्यु होने पर उन परिजन को आर्थिक लाभ उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने एक-एक अधिकारियों को नोडल के रूप में नियुक्त किया था, जिसमें ग्राम मानपुर-पृथ्वी में धु्रव सिंह पुत्र महाराज सिंह मृतक के परिजनों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिये उप संचालक कृषि श्री पीसी पटेल को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। श्री पीसी पटेल द्वारा सह्रदयताः दिखाते हुये अपने विभाग से राशि एकत्रित कर 21 हजार 100 रूपये की नगर राशि मृतक के परिजन को सहायता प्रदान की। 

कल्याणी पुष्पा गुर्जर को मिली 15 हजार रूपये की सहायता

पाठक का पुरा तहसील व जिला मुरैना निवासी कल्याणी श्रीमती पुष्पा गुर्जर पत्नि स्व. श्री वीरेन्द्र सिंह गुर्जर को शासन द्वारा 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है।       
    यहां बता दें कि सहायता राशि श्रीमती पुष्पा गुर्जर को उनके पति स्व. श्री वीरेन्द्र सिंह गुर्जर की सड़क दुर्घटना में घायल होने के पश्चात् ग्वालियर चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुई मृत्यु पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना के प्रतिवेदन पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेेयन द्वारा स्वीकृत की गई है।               
    कल्याणी श्रीमती पुष्पा गुर्जर ने बताया कि उसके पति स्व. श्री वीरेन्द्र सिंह गुर्जर 2 जुलाई 2020 को सुबह अपने पाठक का पुरा जतावर से मुरैना आ रहे थे, सुबह 9 बजे के करीब सिकरोदा नहर पर मोटर सायकिल को कार क्रमांक यूपी-70-बीएफ-2565 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी, इससे वीरेन्द्र सिंह को काफी गंभीर चोट आई जिसे ग्वालियर ईलाज हेतु ले जाते समय मृत्यु हो गई। श्रीमती पुष्पा गुर्जर ने बताया कि पति की भरपाई तो नहीं हो सकती, किन्तु उनकी मृत्यु के पश्चात् मुझे राज्य शासन से आर्थिक सहायता के रूप में 15 हजार रूपये मिले है, जो मेरी घर-गृहस्थी के काम आयेंगे। मैं सरकार को धन्यवाद देती हूं।  
 

संभाग की 1150 ग्राम पंचायतों की जी.पी.डी.पी. तैयार कर ऑनलाइन अपलोड की जाये - कमिश्नर ग्वालियर चंबल

चंबल संभाग की 1150 ग्राम पंचायतों की जी.पी.डी.पी. (ग्राम पंचायत विकास योजना) को शीघ्र तैयार कर ऑनलाइन अपलोड की जाये। यह निर्देश चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने शुक्रवार को गूगल मीट से चंबल संभाग के तीनों जिलों की समीक्षा के दौरान कलेक्टरों को दिये। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं में भिण्ड जिले की प्रगति संतोषजनक नहीं होने, अधिकांश योजनाओं में ग्रेडिंग ठीक नहीं होने पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की।       
    इस गूगल बैठक का उद्देश्य बुधवार को मंत्रालय भोपाल में ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीण विकास की राज्य स्तरीय संयुक्त बैठक में अपेक्षा के अनुरूप उपलब्धी न होने के कारण चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की। 
    बैठक के प्रारंभ में कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं माफियाओं के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने एन्टी माफिया अभियान चलाने के निर्देश दिए और कहा कि जिस सरकारी जमीन पर किसी माफिया का अवैध कब्जा है तो उसे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तत्काल हटाए। साथ ही ऐसे माफिया के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावे। इसी प्रकार खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाए और ऐसे लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। कमिश्नर श्री सक्सेना ने महिला एवं बालिका अपराध के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अवैध शराब विक्रय पूर्णतः प्रतिबंध लगाकर शराब बनाने वालों पर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रखे। 
    कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत दिये गये लक्ष्यों की चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिलो की जिलेवार समीक्षा की। उन्होने सभी कलेक्टर एवं संभागीय अधिकारियों से कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी का किसानों को भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही खरीदे गए माल का यथा समय परिवहन किया जाए। किसान कल्याण योजनाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्तमान में रबी सीजन चल रहा है। इसलिये किसानों को कृषि योजनाओं में तत्काल सहायता पहुँचाई जाए। सभी अधिकारी खाद वितरण पर विशेष निगरानी रखें। साथ ही उन्होने कहा कि अपने जिलों में अमानक वस्तुओं के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए चैक पोस्ट अवश्य लगाये जावें। 
    राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, नवीन पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को खाद्यान वितरण एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, गौ सेवा योजना, नगरीय एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास की कार्य योजना, जल जीवन मिशन के अतंर्गत नलजल योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व वसूली, आयुष्मान भारत कार्ड योजना सहित वन अधिकार अधिनियम में पट्टे, समर्थन मूल्य पर किसानों को भुगतान एवं आगामी उपार्जन के कार्य एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। और कहा कि आगामी 01 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री जी अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय कलेक्टर, कमिश्नर्स की वीडियो कॉर्फेन्स आयोजित की जावेगी। इस वीडियो कॉर्फेन्सिंग के लिए सभी जिले के कलेक्टर निर्धारित किये गये बिन्दुओं की मय जानकारी के व्ही.सी. में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। 
    चंबल कमिश्नर ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उनकी ग्रेडिंग और ग्रेडिंग के पैरामीटर के बिन्दुओं के साथ समीक्षा करते हुये कहा कि 15वें वित्त से प्राप्त होने वाली राशि से ग्राम पंचायतों में अद्योसंरचना के निर्माण की विकास योजना तैयार की जाना है, यह मुरैना जिले की 478, भिण्ड जिले की 447 और श्योपुर जिले की 225 ग्राम पंचायतों में शीघ्र तैयार होना है।
    विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुरैना कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने अवगत कराया कि बाजरा का पुराना भुगतान कर दिया गया है। 238 किसानों का निराकरण अगले दो दिवस में कर दिया जायेगा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की जानकारी से अवगत कराते हुये कहा कि जिले की 478 ग्राम पंचायतों को 10 हजार 516 पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इसके विरूद्ध 18 हजार 472 प्रकरण तैयार कर बैंको को भेजे है, इनमें से 3 हजार 853 प्रकरणों में बैंको ने स्वीकृति दी है। 2 हजार 868 प्रकरणों में ऋण भुगतान किये जा चुके है। कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण एवं शहरी पथ विक्रेता योजना में एक सप्ताह के अंदर प्रगति लायें। राशन वितरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि पी.डी.एस. दुकानदारों के हड़ताल पर चले जाने के कारण जौरा में राशन का वितरण कम हुआ है। एक सप्ताह के अंदर इस कार्य में प्रगति आ जायेगी। आजीविका मिशन की जानकारी देते हुये कलेक्टर ने अवगत कराया कि 11 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। 9 करोड़ रूपये का भुगतान कैम्प लगाकर कर करने की योजना है। कलेक्टर ने मौके पर 30 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मुरैना आगमन की तैयारियों की जानकारी से भी कमिश्नर को अवगत कराया। कलेक्टर ने गौशालाओं की उपलब्धियां बताते हुये कहा कि 30 गौशालाओं में 27 गौशालायें पूर्ण हो चुकंी है। रोजगार मेला की जानकारी देते हुये कलेक्टर ने बताया कि मेला से 870 बेरोजगार युवाओं को जोड़ा गया था। मौके पर उन्होंने मनरेगा, जल जीवन मिशन और आयुष्मान कार्डो की प्रगति से भी अवगत कराया।    
    भिण्ड की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत को निर्देश दिए की भू-माफिया, शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही के साथ एफआईआर करायें । उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की  शहरी एवं नगरीय पथ विक्रेता योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने में भिण्ड प्रदेश में अंतिम 5 जिलों में है। उन्होंने कलेक्टर को योजनाओं अंतर्गत प्रगति लाकर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा, सीएम हेल्पलाइन आदि योजनाओं की भी समीक्षा की जिनमे भी भिण्ड प्रदेश में बॉटम जिलों में है। इस पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
    श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि पीएम स्वनिधि योजना में 3065 लक्ष्य के विरूद्ध 2360 प्रकरण प्रेषित किये है। उनमें से 1528 प्रकरण स्वीकृत किये जा चुके है। शेष लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जावेगा। इसी प्रकार उन्होने सीएम ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत बताया कि 26600 रजिस्टेªशन जिले में अभी तक किये जा चुके है। इनमें से लगभग 07 हजार प्रकरण बैंको में पहुंचा दिये है। सभी हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए रणनीति बनाई जा चुकी है। साथ ही नवीन पात्रता पर्ची का भी 66 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है।  
    उन्होने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश में श्योपुर जिला लक्ष्य प्राप्ति में दूसरे स्थान पर है। श्योपुर ने 94 प्रतिशत लक्ष्य अभी तक प्राप्त कर चुका है। इस पर आयुक्त श्री सक्सेना में जिला अधिकारियों को बधाई दी। कलेक्टर ने एक जिला एक उत्पाद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अमरूद की पैदावार और ब्राडिंग का कार्य किया जा रहा है। अमरूद की फसल को बढावा देने के लिए (थाई अमरूद) व्यापक पैमाने पर लगाये जा रहे है। उन्होने राजस्व वसूली के संबंध में बताया कि राजस्व वसूली लगभग 67 प्रतिशत तक की जा चुकी है। शेष लक्ष्य को भी समय सीमा में पूर्ण कर लिया जावेगा। उन्होने स्वामित्व योजना के अंतर्गत बताया कि 10 गांव स्वामित्व योजना अंतर्गत तैयार किये जा चुके है।
    इसी प्रकार गूगल मीट के दौरान कलेक्टर ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वन अधिकार पट्टो का 2858 व्यक्तिगत एवं 391 सामुदायिक पट्टे कुल 3249 पट्टो में से 3245 पट्टों का वितरण किया जा चुका है। शेष पट्टों पर कार्यवाही जारी है। रबी उपार्जन के संबंध में जिले में किसी भी प्रकार का कोई भी भुगतान शेष नही है। आगामी उपार्जन के लिए 38 केन्द्र निर्धारित किये गये है।  

सपने की तमन्ना : रोजगार मेले में नौकरी पाकर परिवार में खुशियों की लहर दौड़ी

 

रोजगार, जीविकोपार्जन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक है। इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिये राज्य शासन द्वारा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस रोजगार मेले में मुझे भी नौकरी मिली। नौकरी मिलने से मेरे सपनों की तमन्ना आज पूर्ण हो गई है और परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है। यह बात अपने शब्दों में गढ़ीखेरा निवासी श्यामू पुत्र श्रीनिवास ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करते समय खुशियां जाहिर करते समय कही।
गढ़ीखेरा निवासी श्यामू पुत्र श्रीनिवास ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईटीआई डिप्लोमा भी प्राप्त किया था, किन्तु नौकरी मिलने का कोसो दूर नंबर नहीं था। मन में यही ख्याल आते थे कि नौकरी मिलेगी तो माता-पिता की अच्छी सेवा करूंगा। परिवार में इतनी ज्यादा जमीन नहीं थी कि हम दो भाई उससे गुजारा कर सकते। यही प्रकार की चिंता आये दिन दिमाग में दौड़ती रहती थी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 14 जनवरी को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में किया गया। जिसमें 14 कंपनियों ने 242 युवाओं का चयन किया। जिसमें मेरा भी नाम गिन्नी फ्लाईमेन्ट कंपनी में मशीन ऑपरेटर के लिये चयन किया गया। 19 जनवरी को मुझे फोन पर सूचना दी गई कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में 20 जनवरी को कलेक्टर के हस्ते नियुक्ति पत्र सभी को प्रदान होंगे और वहीं से कलेक्टर बस में 59 लोंगो को गिन्नी फ्लाईमेन्ट गुजरात के लिये रवाना करेंगे। मेरे मन में खुशी दोगुनी हो चुकी थी, मैंने अपने माता-पिता को यह बात बताई तो पिता का भी सीना खुशी के मारे दोगुना हो गया और कहने लगे कि मुख्यमंत्री ने आखिर हमाये मौड़ा की भी सुनली और उसकी नौकरी लगई है। आज वह ज्वइंनिंग करने के लिये गुजरात जा रहा है। अब हमाये बेटा की तमन्ना पूरी हो गई है।

सामाजिक अंकक्षेण कार्य हेतु प्रतिभागियों का चिन्हांकन प्रक्रिया संपादन करने के लिये प्रत्येक ब्लॉक में अधिकारी किये तैनात

मध्यप्रदेश स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति के आदेशानुसार प्रतिभागियों का चिन्हांकन कार्य प्रक्रिया का संपादन किया जाना है। इसके लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह ने ब्लॉकवार अधिकारियों को आदेश जारी किये है। जिसमें जनपद पंचायत अम्बाह के लिये एपीओ श्री सतेन्द्र माहौर और कैशियर श्री सतेन्द्र राठौर, जनपद पंचायत पोरसा के लिये एपीओ श्री राजेश गोयल, कैशियर श्री शंकरलाल बेघेरिया, जनपद पंचायत मुरैना के लिये एपीओ श्री रवीन्द्र सिंह तोमर, कैशियर श्री पवन चौरसिया को नियुक्त किया है।
    इसी प्रकार जनपद पंचायत जौरा के लिये एपीओ श्री राजीव भदौरिया, सहायक मानचित्रकार श्री रामकिशन आर्य, जनपद पंचायत कैलारस के लिये एपीओ श्री अरूण श्रीवास्तव, कैशियर श्री ब्रजेश आर्य, जनपद पंचायत पहाडगढ़ के लिये प्रभारी एपीओ श्री अशोक जादौन और सहायक मानचित्रकार श्री मनोज धिकोनिया, जनपद पंचायत सबलगढ़ के लिये प्रभारी एपीओ श्री सतेन्द्र यादव और कैशियर श्री मनोज गर्ग को नियुक्त किया है। ये सभी अधिकारी निर्देशों के तहत बिन्दुवार कार्य को प्राथमिकता देंगे। 
 

कोविड-19 के उपचार दर रिशेप्शन काउन्टर पर प्रदर्शित करें, हाई कोर्ट के आदेश का पालन करें वरना ......

स्वास्थ्य आयुक्त ने प्रदेश के सभी क्लीनिक और नर्सिंग होम को कोविड-19 के उपचार की निर्धारित की गई दरों को रिसेप्शन काउन्टर पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए है। मरीजों और परिजनों द्वारा दरों की मांग करने पर उन्हें भी उपचार की दरें उपलब्ध कराई जाए। 
    उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा नवम्बर 2020 में कोविड-19 की निर्धारित उपचार दरों को क्लीनिक और नर्सिंग होम में रिसेप्शन काउन्टर पर प्रदर्शित करने के संबंध में पारित आदेश के अनुक्रम में निर्देश जारी किए गये है। स्वास्थ्य संचालक श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश क्लीनिक्स इस्टाविलिशमेंट और नर्सिंग होम संबंधी (उपचार गृहों एवं रोगोंपचार संबंधी) रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन नियम-1997 की अनुसूची-2 के खण्ड (5) और 5(1)के प्रावधानों के तहत पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस मामले में यह भी स्पष्ट किया गया है कि क्लीनिक एवं नर्सिंग होम जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोविड-19 की निर्धारित दरों की भेजी गई सूची में दर्शायी दरों से 40 प्रतिशत से अधिक प्राप्त नहीं कर सकेगें। उपचार की निर्धारित दरों से 40 प्रतिशत से अधिक राशि लिए जाने की जानकारी प्राप्त होती है तो इसे जिला प्रशासन और उच्च न्यायालय को आवश्यक कार्यवाही के लिए भी भेजा जाएगा। 
 

बदलते मौसम से फसलों पर पड़ सकता है प्रतिकूल असर एडवाईजरी जारी

 पिछले कुछ दिनों से मौसम में हो रहे बदलाव से चना, मसूर और गेंहूं फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। कभी गर्मी और कभी ठंड से फसलों में कीट व्याधी का प्रकोप लागने का खतरा मंडराने लगता है। कृषि विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि चने में इल्ली या जड़ माहू का प्रकोप लग सकता है। विशेषज्ञों ने किसानों को इन प्रकोपों से बचने की सलाह दी है। इस परिस्थिति से बचने के लिये किसानों को सलाह दी जाती है कि यदि चने में कटुआ इल्ली का प्रकोप लग रहा है। यह इल्ली हरे अथवा भूरे रंग की होती है और रात में निकलकर पौधे की शाखाओं को काटकर गिरा देती है। इसके नियंत्रण के लिये 01 लीटर क्लोरोपायरीफास 20 ई.सी. दवा 01 हेक्टेयर में छिड़काव करें एवं नाईट्रोजन युक्त उर्वरकों का अधिक मात्रा में उपयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है। 

    गेहूं में आर्मी वर्म, इसे फौजी कीट कहते है। यह नवजात इल्लियां छोटे पौधों की जड़ के पास से एवं बाली की अवस्था पर बालियों को काटकर गिरा देती है। हवा के झोंकों के साथ यह फैलती है और रात में अधिक नुकसान पंहुचाती है। इसके नियंत्रण के लिये इमामेक्टीन वेन्जोएट 250 ग्राम को 500 ली पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें। गेंहूं में जड माडू गेंहूं की जड़ों का रस चूसकर 40 से 50 प्रतिशत तक पैदावार में गिरावट करे देती है। इसके नियंत्रण के लिये क्लोरोपायरीफास 20 ई.सी. कीटनाशक मात्रा सवा से डेढ़ लीटर प्रति हेक्टेयर अथवा थायोमेथाक्जाम 25 डब्ल्यू.जी. की 125 ग्राम मात्रा को प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें। मौसम में हुआ यह बदलाव सब्जियों को भी प्रभावित कर सकता है। सर्दी के बाद अचानक गर्मी से उत्पादन प्रभावित हो सकता है।  

चाइल्डलाइन द्वारा ’सम्मान’ अभियान अंतर्गत किया गया बालक, बालिकाओं को जागरूक

 संस्था द्वारा संचालित चाइल्डलाइन मुरैना द्वारा महिलाओं, बालिकाओं की अपराधों से सुरक्षा हेतु संचालित ’’सम्मान’’ अभियान अंतर्गत मुरैना जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।   
    इसी क्रम में सेंट मैरी हाई सेकेंडरी स्कूल मुरैना में  जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री देवेश शर्मा, श्री अमित जैन पूर्व अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति मुरैना, पुलिस विभाग से एसआई सपना जैन, यातायात थाना प्रभारी श्री हरेंद्र नरवरिया, सूबेदार श्री रोहित यादव, विद्यालय के प्राचार्य फादर श्री डेनेशियर, चाइल्ड लाइन के सिटी को-ऑर्डिनेटर श्री एरिक जोसेफ, टीम सदस्य श्री संदीप सेंगर, नितिन शिवहरे, सायरा खान, अवनीश सिंह भदोरिया, साइबर क्राइम से एसआई श्री अभिषेक जादोन के अलावा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका, बालक बालिकाएं उपस्थित थे। बालक, बालिकाओं को अतिथियों द्वारा उनके अधिकारों, शासन की योजनाओं एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जेंडर आधारित भेदभाव एवं बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु बनाये गये। कानून के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ चाइल्ड लाइन 1098 नंबर के बारे में जागरूक किया गया तथा उन्हें चाइल्डलाइन की कार्य पद्धति से अवगत कराया। 

महिला अपराधों में कमी लाने के लिये पुलिस ने छेड़ा अभियान , महिला सम्मान रैली , महिला सम्मान रथ के साथ सभी आफिसर्स ने अज्ञेर पुलिस परिवार के बचचों ने ली शपथ

 पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियान 11 जनवरी, 2021 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारंभ किया गया है। माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11.01.2021 को भोपाल में इसका शुभारंभ किया गया। दिनांक 22.01.2021 को 05वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, मुरैना के परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 10.30 बजे वाहिनी के समस्त अधिकारियों, जवानों एवं वाहिनी के परिवार के लगभग 300 बच्चों को महिला सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई।
शपथ के उपरांत एक सम्मान रैली का आयोजन किया गया। सम्मान रैली के लिए एक सम्मान रथ तैयार किया गया, जिसमें पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए फ्लेक्स/पोस्टर लगाए गए थे। तत्पश्चात् सम्मान अभियान की शुभंकर गुड्डी का चित्र एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न फ्लेक्स एवं नारों को छोटी-छोटी तख्तियों पर लगाकर सम्मान रैली वाहिनी के परेड ग्राउण्ड  से प्रारंभ होकर गेट क्रमांक 02 से व्ही.आई.पी. रोड होते हुए वाहिनी की आवासीय लाइन, फर्स्ट यू, सेकेण्ड यू, थर्ड यू लाइन, पुरानी लाइन एवं नवीन आवासों से निकाली गई। रैली के दौरान रैली में शामिल हुए पुलिस परिवार के लगभग 300 बालक-बालिकाएं पूरे जोश के साथ विभिन्न नारे लगा रहे थे, जैसे- ’’नारी का सम्मान, असली हीरो की पहचान’’, ’’नारी शक्ति, जिन्दाबाद’’। जब रैली वाहिनी के आवासीय परिसर से होकर निकल रही थी तो उस समय वाहिनी के परिवारों द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। तत्पश्चात् वाहिनी परेड ग्राउण्ड पर रैली का समापन हुआ एवं पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं सभी बच्चों के स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इसके पूर्व दिनांक 20 एवं 21 जनवरी, 2021 को वाहिनी के प्रशिक्षण हाॅल में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं के लिए महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया था।
आगामी दिनांकों में सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ड्राइंग, निंबध, वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियान 11 जनवरी, 2021 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारंभ किया गया है। माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11.01.2021 को भोपाल में इसका शुभारंभ किया गया। दिनांक 22.01.2021 को 05वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, मुरैना के परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 10.30 बजे वाहिनी के समस्त अधिकारियों, जवानों एवं वाहिनी के परिवार के लगभग 300 बच्चों को महिला सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई।
शपथ के उपरांत एक सम्मान रैली का आयोजन किया गया। सम्मान रैली के लिए एक सम्मान रथ तैयार किया गया, जिसमें पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए फ्लेक्स/पोस्टर लगाए गए थे। तत्पश्चात् सम्मान अभियान की शुभंकर गुड्डी का चित्र एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न फ्लेक्स एवं नारों को छोटी-छोटी तख्तियों पर लगाकर सम्मान रैली वाहिनी के परेड ग्राउण्ड  से प्रारंभ होकर गेट क्रमांक 02 से व्ही.आई.पी. रोड होते हुए वाहिनी की आवासीय लाइन, फर्स्ट यू, सेकेण्ड यू, थर्ड यू लाइन, पुरानी लाइन एवं नवीन आवासों से निकाली गई। रैली के दौरान रैली में शामिल हुए पुलिस परिवार के लगभग 300 बालक-बालिकाएं पूरे जोश के साथ विभिन्न नारे लगा रहे थे, जैसे- ’’नारी का सम्मान, असली हीरो की पहचान’’, ’’नारी शक्ति, जिन्दाबाद’’। जब रैली वाहिनी के आवासीय परिसर से होकर निकल रही थी तो उस समय वाहिनी के परिवारों द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। तत्पश्चात् वाहिनी परेड ग्राउण्ड पर रैली का समापन हुआ एवं पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं सभी बच्चों के स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इसके पूर्व दिनांक 20 एवं 21 जनवरी, 2021 को वाहिनी के प्रशिक्षण हाॅल में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं के लिए महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया था।
आगामी दिनांकों में सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ड्राइंग, निंबध, वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियान 11 जनवरी, 2021 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारंभ किया गया है। माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11.01.2021 को भोपाल में इसका शुभारंभ किया गया। दिनांक 22.01.2021 को 05वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, मुरैना के परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 10.30 बजे वाहिनी के समस्त अधिकारियों, जवानों एवं वाहिनी के परिवार के लगभग 300 बच्चों को महिला सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई।
शपथ के उपरांत एक सम्मान रैली का आयोजन किया गया। सम्मान रैली के लिए एक सम्मान रथ तैयार किया गया, जिसमें पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए फ्लेक्स/पोस्टर लगाए गए थे। तत्पश्चात् सम्मान अभियान की शुभंकर गुड्डी का चित्र एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न फ्लेक्स एवं नारों को छोटी-छोटी तख्तियों पर लगाकर सम्मान रैली वाहिनी के परेड ग्राउण्ड  से प्रारंभ होकर गेट क्रमांक 02 से व्ही.आई.पी. रोड होते हुए वाहिनी की आवासीय लाइन, फर्स्ट यू, सेकेण्ड यू, थर्ड यू लाइन, पुरानी लाइन एवं नवीन आवासों से निकाली गई। रैली के दौरान रैली में शामिल हुए पुलिस परिवार के लगभग 300 बालक-बालिकाएं पूरे जोश के साथ विभिन्न नारे लगा रहे थे, जैसे- ’’नारी का सम्मान, असली हीरो की पहचान’’, ’’नारी शक्ति, जिन्दाबाद’’। जब रैली वाहिनी के आवासीय परिसर से होकर निकल रही थी तो उस समय वाहिनी के परिवारों द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। तत्पश्चात् वाहिनी परेड ग्राउण्ड पर रैली का समापन हुआ एवं पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं सभी बच्चों के स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इसके पूर्व दिनांक 20 एवं 21 जनवरी, 2021 को वाहिनी के प्रशिक्षण हाॅल में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं के लिए महिला अपराधों में कमी लाने के लिए जागरुकता हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया था।
आगामी दिनांकों में सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ड्राइंग, निंबध, वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।

मुरैना के पुलिस वालों और सिम विक्रेता के खिलाफ सायबर क्राइम की शिकायतें दर्ज, सी एम हेल्पलाइन में दे रहे थे फर्जी जवाब और जाली सिमें दी गयीं थीं

 मुरैना 22 जनवरी , सायबर क्राइम विभाग , गृह मंत्रालय भारत सरकार ने मुरैना से नवंबर में पुलिसवालों तथा सिम विक्रेता डीलर के खिलाफ की गयी शिकायत को कल 21 जनवरी को अंतत: दर्ज कर शिकायत नंबर जारी कर दिया , उल्लेखनीय है कि मुकम्मल जांच के बाद ही सायबर विभाग गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा , राज्य के प्रदेश स्तर के अधिकारियों की जानकारी और अनुशंसा के बाद ही शिकायत का विधिवत पंजीयन कर क्रमांक जारी किया जाता है । इस मामले में सिटी कोतवाली मुरैना के दो पुलिसकर्मियों और सिम विक्रेता डीलर को नामजद किया गया है , आवेदक की सिम 2019 में चोरी कर ली गयी थी , बाद में सिम स्वेप करा कर प्राप्त की गयी लेकिन सिम ने काम नहीं किया , इसके बाद सिम को पोर्ट कराया गया लेकिन इसके बावजूद तीन महीने तक सिम ने कोई काम नहीं किया , इस सिम को फिर से सितंबर 2020 में पोर्ट कराया गया लेकिन सिम पर नेटवर्क ही नहीं आया, बदल कर दुसरी नयी सिम भी दी गयी लेकिन उस सिम पर भी आज दिनांक तक नेटवर्क नहीं आया , आरोपीयों ने सी एम हेल्पलाइन पर की गयी शिकायत का कूटरचित व फर्जी जवाब दिया और न्यायालय के नाम का दुरूपयोग किया । तथा एक साल पहले समाप्त हो चुके तथा अंतिम तौर पर निर्णीत हो चुके एक प्रकरण में पुलिस द्वारा कोर्ट से गायब की गयी अपराध क्रमांक 663/02 सिटी कोतवाली मुरैना की केस डायरी और दस साल तक गायब रखने और सारे साक्ष्य व दस्तावेज नष्ट करने एवं सन 2002 से अभी तक चालान पेश नहीं करने जैसे तथ्य लिखित किये थे, क्लोनिंग सिम, क्लोनिंग डिवाइस, अवैध गैर लायसेंस्ड ड्रोन उड़ाने और चोरीयां करने आदि का शिकायत में उल्लेख किया गया था , कल यह शिकायत दर्ज कर क्रमांक जारी कर दिया गया । इसमें म प्र पुलिस पोर्टल पर दर्ज की गयीं 16 शिकायतों की आई डी का पासवर्ड और सिक्योरिटी प्रश्न व उनके उत्तर बदले जाने के सायबर क्राइम का भी उल्लेख था ‌ । 


उधर म प्र पुलिस पोर्टल पर भी सीधे डी जी पी म प्र को , दो शिकायतें दर्ज की गयीं है , दोनों शिकायतें थाना पुलिस मुख्यालय भोपाल ने प्राप्त कर ली हैं , यह प्रकरण सीधे डी जी पी म प्र द्वारा देखे जा रहें हैं , जिनमें सिलसिलेवार पुलिसकर्मियों के अपराधों का विस्तार से वर्णन कर उनके द्वारा की गयी चोरीयों करीब 25-30 लाख रू की तथा सायबर क्राइमों और सी एम हेल्पलाइन पर दिसंबर 2020 में दर्ज तीन अलग अलग शिकायतों में एक ही जवाब कापी पेस्ट करने और फर्जी व कूटरचित जवाब देने, मिथ्या साक्ष्य गढ़ने और उसका इस्तेमाल करने, न्यायालय के केस और आदेश की कूटरचना करने व उसका इस्तेमाल करने के और म प्र पुलिस पोर्टल की दो अलग अलग यूजर आई डी के पासवर्ड और सीक्रेट प्रश्न और उनके उत्तर बदलने संबंधी मामला दर्ज कराया गया है , इसमें एक आई डी में 16 शिकायतें और दूसरी आई डी में दो शिकायतें दर्ज हैं उल्लेखित कर पूर्द में दर्ज शिकायत की कापी संलग्न की गयी हैं , म प्र पुलिस पोर्टल पर भी पुलिसकर्मियों को नामजद करते हुये शिकायत दर्ज कराई गयी है , यह शिकायत 12 जनवरी को दर्ज की गयी है । 

अग्रवाल महासभा मुरैना की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

मुरैना। अग्रवाल महासभा मुरैना के अध्यक्ष कमलेश बंसल ने अपनी नवीन कार्यकारिणी मुख्य संरक्षक रमेश गर्ग की अनुशंसा से घोषित की। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन बंसल, महामंत्री मनोज सिंहल जेपी ज्वैलर्स एवं उप महामंत्री सुनील बागचीनी वाले को बनाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष एवं मंत्रियों का भी गठन किया गया है। कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गोयल बनाए गये। सलाहकार मण्डल में समाज के वरिष्ठ लोगों को स्थान दिया गया है एवं कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाए गये हैं। अग्रवाल समाज के सभी संगठनों के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची में स्थान दिया गया है। समस्त अग्रवाल समाज के बंधुओंने सभी नवीन पदाधिकारियों को शुभकामनाऐं प्रेषित की है। 

 

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...