बैठक में विलंब से आने पर तीन पशु चिकित्सों को कारण बताओ नोटिस और आदा दिवस का वेतन काटने के निर्देश

 कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे से पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जा रही थी। बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी कैलारस डॉ. कमलेश गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी सुजरमा डॉ. वेदवृत और पशु चिकित्सा अधिकारी सबलगढ़ डॉ. सुमित सिंह बैठक में 3.30 बजे उपस्थित हुये। कलेक्टर ने देर से आने का कारण पूछा तो तीनों डॉक्टर विलंब होने का कारण संतोषजनक नहीं बता सके। इस पर कलेक्टर ने लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुये तीनों डॉक्टरों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचरण की श्रेणी में माना । इस पर उन्होंने कार्य नहीं तो वेतन नहीं मानकर माह फरवरी 2021 पेड इन मार्च 2021 के वेतन से अर्द्ध दिवस का अकार्य दिवस घोषित कर अवैतनिक किया जाये, इस संबंध में अपना जबाव 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करें। अन्यथा संबंधित डॉक्टर के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...