मुआवजा वितरण के शेष रहे, कृषकों के दस्तावेज प्राप्त करने के लिये उनके ग्रामों में शिविर लगेंगे

 आसन बैराज के अन्तर्गत भू-अर्जन मुआवजा वितरण से शेष रहे कृषकों के ग्रामों में शिविर लगाकर कृषकों से दस्तावेज प्राप्त किये जायेंगे। इसके लिये नोडल अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार, जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किये गये है। शिविर आयोजन कराने के लिये सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को लगाया है।   

    जौरा अनुविभाग के एसडीएम श्री नीरज शर्मा ने एक जानकारी में बताया कि गुढ़ाआसन में 30 जनवरी को शिविर लगाया जायेगा। इस गांव में 9 कृषक भुगतान से शेष रहे है। बिरूंगा में 30 जनवरी को शिविर लगेगा। इस गांव में 25 कृषक भुगतान के लिये शेष रहे है। मुद्रावली में 30 जनवरी को, चन्द्रपुरा, नरहेला में 29 जनवरी को शिविर लगेगा। इन दोंनो ग्रामों में 25-25 कृषकों का भुगतान होना शेष है। लोहाबसई में 29 जनवरी और बिचपुरी में 30 जनवरी को शिविर आयोजित होगा। इन गांवों में क्रमशः 49 और 20 कृषकों को भुगतान होना शेष है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...