केकेएस गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन अपर जिला जज श्री शरतचंद्र सक्सेना के मार्गदर्शन में गुरूवार को केकेएस गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला  न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी ने शिविर में बच्चों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित नशामुक्ति योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में नशे की लत लगने से शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए नशे की लत से दूर रहे। इसके अतिरिक्त लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती हर्षिता गुप्ता मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...