कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने कृषि विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि विभाग की योजनाओं में प्रगति नहीं आई तो उस सप्ताह का वेतन किसी भी अधिकारी कर्मचारी को नहीं दिया जायेगा। मुझे कार्य में प्रगति चाहिये इस प्रकार की योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नियमानुसार दंडित किया जावेगा। ये निर्देश उन्होंने गुरूवार को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने समीक्षा में पाया कि मिटटी नमूना की जानकारी में सबलगढ एसएडीओ द्वारा 640 के लक्ष्य पर 265 की पूर्ति की है। यह शासन आदेशों उल्लंघन है। कलेक्टर ने सबलगढ एसएडीओ का तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री पीसी पटेल सहित समस्त एसएडीओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बी कर्तिकेयन ने कहा कि जिले में 90 बायोगैस बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें मात्र 15 निर्मित हुये हैं, 24 निर्माणाधीन हैं। जबकि 50 बायोगैस के लिये हितग्राहियों का चयन भी नहीं हुआ। इस प्रकार की पूअर स्थिति मुझे बर्दाश्त नहीं, सभी एसएडीओ एक सप्ताह के अंदर हितग्राहियों का चयन करने और अगले माह फरवरी में होने वाली बैठक में सभी 90 बायोगैस संयंत्र का निर्माण पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने कहा कि जिले में 288 उर्वरक का नमूना लक्ष्य दिया गया था जिसमें मात्र 198 उर्वरक नमूने लिये गये हैं। यह कार्य कोई कठिन नहीं था दुकान पर जाकर उर्वरक के नमूने ही लिये जाने थे किंतु वह काम भी एसएडीओ समय पर नहीं कर सके। कार्य नहीं तो वेतन नहीं। पिछले सप्ताह का सभी एसएडीओ का वेतन काट दिया जाये। इस प्रकार के निर्देश उपसंचालक कृषि श्री पीसी पटेल को दिये। कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में सैंपल लेने के बाद कई फर्मों के नमूने अमानक पाये गये होंगे जिसमें उर्वरक के 198 नमूने लिये गये जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया जिनमें से 177 विश्लेषित और 170 मानक 7 अमानक पाये गये। उनका विक्रय प्रतिबंधित किया, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया किंतु उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराइ्र गई। इसके अलावा बीज नमूना के तहत 162 नमूने लिये उन्हें प्रयोगशाला भेजा। विश्लेषित 156 में से 144 मानक पाये गये। अमानक 12 पाये गये, विक्रय प्रतिबंध 12, कारण बताओ नोटिस 12 लोगों को जारी किया गया जबकि पंजीयन निलंबित 6 लोगों का ही किया ऐसा क्यों। कीटनाशक के तहत 19 नमूने लिये गये जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया। विश्लेषित 13 में से 10 मानक पाये गये 3 अमानक पाये गये। विक्रय प्रतिबंध के लिये 2 कारण बताओ नोटिस देना थे लेकिन 1 को नोटिस दिया दूसरे को नहीं दिया। सभी एसएडीओ अपने कार्य में सुधार लायें। इस प्रकार की खराब परफोरमेंस मुझे मंजूर नहीं होगी। उन्होंने पड़त भूमि को उपजाउ बनाने तथा मनरेगा योजना से भूमि सुधार के तहत भूमि को कृषि योग्य बनाने के निर्देश भी कृृषि अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने जिले में खरीफ एवं रवी फसल के रकवे, सिंचाई, नहर, कूंआ, तालाब आदि की जानकारी विस्तार से ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें