बड़ोखर में गांजा तस्कर श्यामबिहारी, रामबिहारी पुत्र हरिओम शर्मा का जिला प्रशासन ने भवन तोड़ा

कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में राजस्व एवं नगर निगम की टीम द्वारा बड़ोखर स्थित वार्ड क्रमांक-2 में गांजा तस्कर श्यामबिहारी, रामबिहारी पुत्र हरिओम शर्मा का भवन तोड़कर जिला प्रशासन ने बहुत बड़ी कार्रवाही की है। कार्रवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम श्री आरएस बाकना, सीएसपी सुश्री प्रियंका मिश्रा सहित बड़ी संख्या में राजस्व, पुलिस फोर्स उपस्थित था।   
    विदित है कि विगत 14 दिसम्बर 2020 को शंकरपुरा पोरसा मुरैना निवासी रामबिहारी, श्यामबिहारी पुत्र हरिओम शर्मा द्वारा 794.8 किलो गांजा तस्करी कर ले जाया जा रहा था, जिसकी कीमत 1 करोड़ 58 लाख 96 हजार रूपये बताई गई है। उक्त घटना के संबंध में पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ 14 दिसम्बर 2020 को एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी, किन्तु आरोपी उसी रात से फरार था। यह सब जानकारी कलेक्टर के संज्ञान में पहुंची तो कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मुरैना स्थित वार्ड क्रमांक-2 पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप अनुमानित 50 लाख रूपये की लागत का मकान ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाही जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार को प्रातः 11 बजे की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...