नूराबाद पर टूरिस्ट हब बनें : कलेक्टर एवं पुरातत्व अधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण जिले में पर्यटन की संभावनायें खोजी जा रही हैं- कलेक्टर

चंबल में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये नूराबाद टूरिज्म का हब बने, इसलिये कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने पुरातत्व एवं टूरिज्म क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी ने नूराबाद पुल पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। विदित है कि विगत वर्षों में नूराबाद के पास नदी में वोटिंग करने के लिये नदी में प्लेटफॉर्म आदि बनाने का निर्णय लिया गया था, किंतु इसकी एनओसी किन्हीं कारणों से नहीं मिलने के कारण यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका। शासन के निर्देशानुसार नूराबाद टूरिस्ट हब बनें। जिले में पर्यटन की अपार संभावनायें हैं। बुधवार को पुरातत्व विभाग के उपसंचालक श्री एमएस दांगी, टूरिज्म के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राणा, एसडीएम मुरैना श्री आर.एस बाकना, श्री अशोक शर्मा अन्य अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया।    
    पुरातत्व विभाग द्वारा बताया गया कि नूराबाद सर्किट हाउस हेरिटेज होटल के रूप में बनें जिससे दिल्ली, आगरा से आने वाले पर्यटक जो ग्वालियर एवं मुरैना जिले की परासंपदाओं का अवलोकन करने के लिये जायेंगे तब वे नूराबाद रेस्ट हाउस पर रूककर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नूराबाद पर वोटिंग लुत्फ उठाने के लिये वोटिंग का प्रबंध भी किया जावेगा। इसके बाद आस-पास की पुरासंपदाओं जैसे मितावली, पढ़ावली, बटेश्वरा एवं शनिचरा का भी अवलोकन कर सकेंगे। इसलिये जिल प्रशासन के द्वारा नूराबाद पुल का अवलोकन कर वहां पिछले वर्ष हुये कार्यों का भी स्थल निरीक्षण किया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...