थायलेंड का हाई एप्पल बेर मुरैना में हो रहा है पैदा, शासन की मदद निर्मला के लिये बनीं वरदान

 उद्यानिकी और सब्जियों की खेती किसानों के लिये लाभप्रद बनती जा रही है। किसानों की आमदनी में बढोतरी के लिये राज्य शासन के प्रयास फलिभूत होते दिखाई दे रहे हैं। किसानों को फलों और सब्जियों की खेती के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण मुरैना के ग्राम मैंथाना के कृषक श्रीमती निर्मला देवी पत्नि श्री अरविन्द ने थायलेंड का हाई एप्पल बेर उगाकर  उन्नत खेती में इजाफा करके आमदनी में बढ़ौत्री की है।      
   श्रीमती निर्मलादेवी पत्नि श्री अरविन्द एक प्रगतिशील कृषक है, जो कि सामान्यतः पिछले वर्षो से ग्राम मैंथाना में पारंपरिक खेती गेंहू, मिर्ची, गाजर उगाकर अपनी जीविका का उपार्जन कर रहे थें। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री बीएस भदौरिया द्वारा पिछले वर्ष दिये मार्गदर्शन पर एक हेक्टेयर में थायलेंड से हाई एप्पल बेर के पेड़ लगाये गये।         
     




श्रीमती निर्मलादेवी पत्नि अरविन्द ने बताया कि मन में एक टीस रहती थी कि उद्यानिकी की उन्नत ऐसी खेती की जाये कि उससे आमदनी अधिक हो। इसलिये थायलेंड से हाई एप्पल बेर उद्यानिकी विभाग द्वारा मंगाया गया, जिसमें उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में पेड़ों को संतुलित मात्रा में पोषक तत्व दिए, जिसमें 250 ग्राम नाइट्रोजन, 250 ग्राम फास्फोरस, 500 ग्राम पोटाश प्रति पौधा प्रयोग किया गया, जिसके कारण एक वर्ष में ही हाई एप्पल बेर आना शुरू हुये। शासन द्वारा मनरेगा योजना के तहत प्रति माह 10 हजार के मान से अभी तक एक लाख रूपये की राशि मेरे खाते में आ चुकी है, यह मैंने अपने ही खेत में मजदूरी की, जिसका शासन द्वारा पारिश्रमिक तौर पर खाद, बीज आदि के लिये प्राप्त हुआ। इस समय हाई एप्पल बेर फल फुल क्षमता के साथ आ चुका है, इसका मेरे द्वारा पहले राउंड में ग्वालियर में बेचा जा चुका है, अभी भी 300 क्विंटल बेर उतरनें वाला है, जिसे मैं दिल्ली की मंडी में विक्रय करने के लिये ले जाऊंगा। किसान श्रीमती निर्मला देवी पत्नि अरविन्द बताते हैं कि उद्यानिकी विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर कोई भी किसान उन्नत खेती की तकनीक को अपना सकता है और अपनी आय को बढ़ा सकात है।

     


     मोबा. नं. 6266710553 

    डी.डी.शाक्यवार , जिला जनसंपर्क अधिकारी , जिला मुरैना म प्र 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...