शासन की योजनाओं में गति नहीं लाने वाले नगरीय निकायों के सीएमओ का वेतन रोकन के निर्देश, बामौर सी एम ओ को छोड़ नगर निगम मुरैना सहित बाकी सबका रिकार्ड ठीक नहीं

अंंबाह सी एम ओ रामनिवास शर्मा को कलेक्टर की सख्त चेेतावनी , सस्पेंड किया और कार्यवाही की जायेगी

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को निचली बस्तियों तक पहुंचाने के निर्देश हैं किंतु मुरैना जिले के नगर पंचायत बानमौर के सीएमओ को छोड़कर जिले की अन्य नगरीय निकायों के सीएमओ के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप गति नहीं दिखाई है। इसलिये बानमोर सीएमओ को छोड़कर जिले की अन्य नगरीय निकायों के सीएमओ का वेतन आहरित नहीं होगा। ये निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने गुरूवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में नगरीय विकास की योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये। इस अवसर पर नगरनिगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, पीओडूडा श्री सारस्वत सहित अंबाह, पोरसा, जौरा, कैलारस, सबलगढ, झुंडपुरा और बानमोर के सीएमओ उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना की समीक्षा की, जिसमें अंबाह में 208, सबलगढ़ में 309, बानमोर में 465, जौरा में 90, कैलारस में 150, झुंडपुरा में 28 हितग्राहियों को ऋण डिस्पर्स कराने की बात कही। इस पर कलेक्टर श्री  अनुराग वर्मा ने समस्त सीएमओ को निर्देश दिये कि के अभी 160 प्रकरण ऐसे हैं जो बैंकों में स्वीकृत होने के बाद रखे हुये हैं। सभी सीएमओ बैठक के उपरांत सीएमओ अपने-अपने क्षेत्र की बैंकों में बैठकर स्वीकृत प्रकरणों को आज ही डिस्पर्स करायें। कलेक्टर ने समूह बैंक लीकेज, पात्रता पर्ची, राशन वितरण, स्वच्छ सर्वेक्षण, डोर टू डोर कलेक्शन, शहरी पेयजल, मुख्यमंत्री अधोसंरचना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास की अलग-अलग निकाय द्वारा समीक्षा की। जिसमें अंबाह सीएमओ द्वारा पीएमएवाय में 232 हितग्राहियों में से 101 के आवास स्वीकृत होना बताया, किंतु कार्य पूर्ण होना नहीं। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि शासन का एक करोड 10 लाख रूपये बिना काम के पेंडिंग पड़ा है। इस कार्य को अंबाह सीएमओ श्री रामनिवास शर्मा प्राथमिकता से लें नहीं तो कार्यवाही करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...