सीएमओ को कारण बताओ नोटिस एवं 2 कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश, कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नगर पंचायत झुंडपुरा का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को नगर पंचायत झुंडपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक ग्रेड 2 श्री संतोष गोयल 12 दिसंबर से अनुपस्थित पाया गया जबकि सहायक ग्रेड 3 प्रदीप वर्मा 28 तारीख से अनुपस्थित था। कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुये दोनों कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिये जिसमें सहायक ग्रेड 2 संतोष गोयल का 9 दिवसीय और सहायक ग्रेड 3 प्रदीप वर्मा का 3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। 

वहीं झुण्डपुरा नगर पंचायत के अन्तर्गत साफ-सफाई नियमित नहीं होने के आरोप में कलेक्टर श्री वर्मा ने झुण्डपुरा सीएमओ श्री मनोज शर्मा को चेतावनी के रूप में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। भ्रमण के समय कलेक्टर ने लोंगो की समस्याओं को सुना, जिसमे लोकेन्द्र जाटव पुत्र भगरी जाटव ने अपना कार्ड बनवाने की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। वहीं गजराज जाटव ने विवाह सहायता संबंधी आवेदन का निराकरण न करने संबंधी शिकायती आवेदन पत्र कलेक्टर को दिया। कलेक्टर ने आवेदन पर विचार करते हुये उसका समाधान करने का आश्वासन दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...