मुरैना विगत 29 दिसम्बर से चालू की गयी पूरे दिन और रात भर की अघोषित अंधाधुंध बिजली कटौती मुरैना में नये वर्ष पर भी जारी है , नये साल के पहले दिन पहली जनवरी को ही भ्रष्ट व निकम्मे बिजली कर्मियों की मेहरबानी से मुरैना वासियों का खाता ही अघोषित व अंधाधुंध बिजली कटौती के ही साथ खुला । दिन भर बिजली कटने के बाद इस खबर के लिखे और प्रकाशित किये जाने के बाद शाम 6:45 बजे से फिर चल रही बिजली कटौती जारी है ।
बिजली के जाने की शैली बता देती है कि लाइन ट्रिप या फाल्ट हुयी या जानबूझ कर काटी गयी है - बिजली जब झटके और स्पार्किंग के साथ रोजाना ही काटी जाती है , हर वक्त हर समय काटी जाती है तो स्पष्टत: यह भी पता चल जाता है कि भ्रष्ट व निकम्मे बिजली कर्मी जानबूझ कर बिजली के कनेक्शनों से खिलवाड़ और छेड़खानी कर जनता से खेल रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें