अंबाह रोजगार मेले में 362 युवक, युवतियों का हुआ चयन

 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिला परियोजना प्रबन्धक श्री दिनेश सिंह तोमर के प्रयासों से अम्बाह विकासखण्ड मुख्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 362 युवक, युवतियों का चयन किया गया है।    

    म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक दिवाकर शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में 8 कंपनिया डीडीयूजेकेवाय, रोमन टेक्नोलॉजी, सीपेट प्लास्टिक कार्य, एलआईसी सेन्ट आरसेटी संस्था, रोम कम्प्यूटर, मुरैना द्वारा भाग लिया गया। वही वर्चुअल भर्ती (ऑनलाइन भर्ती ) में एसआईएस नीमच, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर, अलीना ऑटो मोबाइल्स मोहाली के माध्यम से भी बेरोजगार युवक, युवतियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में लगभग 468 पंजीयन हुये, जिसमें 362 बेरोजगार युवक व युवतियों का चयन किया गया। इस रोजगार मेले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बाह श्री ललित चौधरी, जिला पंचायत आजीविका मिशन मुरैना से धर्मेन्द्र सरवरिया (माइक्रो फाइनेंस) व एनआरएलएम अम्बाह से विकासखण्ड प्रबधक दिवाकर शर्मा, दुष्यत शाक्य, मुकेश बुनकर, मदन पाठक व सोनेराम ओझा, प्रकाश शर्मा उपस्थित थे। प्रेरणा महिला सामुदायिक संगठन की अध्यक्ष निर्मला तोमर, सचिव वर्षा तोमर एंव उनकी रोजगार समिति से प्रियंका तोमर, अनामिका तोमर, राधा तोमर,मंजू तोमर के माध्यम से भी रोजगार मेले में पंजीयन एवं काउसंलिग की गई। जिन कंपनियों में चयन हुआ है, उनमें डीडीयूजेकेवाय ने 36, रोमटेक्नोलॉजी ने 57, सीपेटप्लास्टिककार्य ने 18, सेन्ट आरसेटी संस्था ने 41, एलआईसीने 58, प्रतिभा  सीटेंक्स पीथमपुर ने 42, अलीना ऑटोमोबाइल ने 14, एसआईएस नीमच ने 96 ने बेरोजगार युवक, युवतियों का चयन किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...