आबादी भूमि सर्वेक्षण का कार्य ड्रोन के माध्यम से होगा

 जिले में आबादी भूमि सर्वेक्षण कार्य ड्रोन से किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर श्री एल के पाण्डे ने जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश जारी किये हैं कि आगामी चरण में इस सप्ताह भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एसओआई) के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा ग्रामों के आबादी भूमि के सर्वे हेतु ड्रोन उडाने की कार्यवाही किया जाना संभावित है। इस संबंध में समस्त तहसीलदार ड्रोन उडाने की कार्यवाही से पूर्व स्थल का चयन कर पूर्व तैयारी किया जाना सुनिश्चित करें एवं स्थल चयन की कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत करायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...