सीजर ऑपरेशन के लिये साइना नसीम खान के लिये आयुष्मान कार्ड बना मददगार

साइना पत्नि नसीम खान के सीजर ऑपरेशन के लिये आयुष्मान कार्ड मददगार साबित हुआ। श्रीमती साइना ने बताया कि आयुष्मान कार्ड अगर नहीं होता तो मैं सीजर ऑपरेशन नहीं करा पाती, क्योंकि पति के पास इतना पैसा नहीं था कि वे सीजर ऑपरेशन करा सकते।             
    यह बात हो रही है जौरा अलापुर निवासी 24 वर्षीय श्रीमती साइना बैगम की। श्रीमती साइना को प्रसव पीड़ा होने पर उसका पति नसीम खांन पत्नि को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा ले गये, वहां पर श्रीमती साइना का चैकअप करने के बाद पानी जाना ज्यादा बताया। साइना को तेज पीढ़ा होने पर उसे सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा से जिला चिकित्सालय मुरैना रैफर कर दिया। श्री नसीम खान ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आने पर दो दिन भर्ती रहने पर भी डिलेवरी नहीं हुई तो हम लोंगो को घबराहट होने लगी। परेशान होने पर हमनें चिकित्सक से पूछा तो उन्होंने बताया कि सीजर ऑपरेशन होगा। इस पर मैं घबरा गया, मैं सोचने लगा कि सीजर ऑपरेशन के लिये पैसा कहां से आयेगा। तब मैंने पैसे की बात चिकित्सकों से की तो उन्होंने आयुष्मान कार्ड होने के बारे में पूछा। मेरे पास आयुष्मान कार्ड है, जिसक नंबर पी.एल.एच.2040 परिवार आईडी 38682040 है। मेरे द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रस्तुत करने पर पत्नि की डॉ. मयूरी गुप्ता ने सीजर डिलेवरी कराई और बच्चा हो गया। आयुष्मान कार्ड ने हमारी परेशानी को दूर कर दिया। यह कार्ड वास्तव में पत्नि की सीजर डिलेवरी में बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ। हम बहुत खुश है कि प्रदेश सरकार ने हमें ऐसा आयुष्मान कार्ड दिया है, जिससे हम अपने परिवार का 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क ईलाज करा सकते है। ऐसे प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान वास्तव में गरीबों के मसीहा है, जिन्होंने हम जैसे गरीबों को निःशुल्क ईलाज कराने की व्यवस्था आयुष्मान कार्ड देकर की है। 

मोबा. नं. 9691188128-7415900696

डी.डी.शाक्यवार  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...