(C-SAM) कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले का उन्मुखीकरण कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्ष्ता में नवीन कलेक्ट्रट सभागार में (C-SAM) कार्यक्रम अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुश्री उपासना राय, सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता, समस्त खण्ड स्तरीय चिकित्सा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला उपस्थित रहा।  

    कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि गंभीर कुपोषित बच्चों के एकीकृत पोषण प्रबंधन (प्ड।ड) रणनीति अंतर्गत अति गंभीर कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम (C-SAM) पूरे प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चो के चिन्हांकन के लिये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ए.एन.एम0 के माध्यम से कुपोषित बच्चों को चिंहांकित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजने तथा सामुदायिक स्तर पर प्रबंधन करने हेतु कलेक्टर द्वारा दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। निर्देशों में उन्होंने कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं उनकी सतत निगरानी करने हेतु जिला स्तर, खण्ड स्तर पर मासिक बैठक करने के निर्देश दिये गये। वर्तमान में मुरैना जिला के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम (C-SAM) अंतर्गत जिले में 1368 (IMAM) अति गंभीर कुपोषित बच्चे एवं 8105 (ड।ड) मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चे चिन्हांकित किये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...