कोरोना वैक्सीन : प्रथम चरण में 8000 स्वास्थ्य कर्मियों और 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीनेशन होगा , कोविन पोर्टल सबसे पहले यूजर आई डी और पासवर्ड दिये जायेंगें

कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम के लिए सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों को वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसके तहत जिले में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के 8 हजार कर्मचारियों एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के कमियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाया जाएगा। बक्सीनेशन का रख रखाव आदि के संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में सोमबार को नवीन कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. बांदिल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय, एन.आई. के संभागीय समन्वयक ग्वालियर संभाग मिर्जा रफीक वेग, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास के समस्त जिला एवं ब्लॉक अधिकारीगण उपस्थित थे।      
    बैठक में निर्देशित किया गया कि ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में किया जाएगा। कोविड-19 की वैक्सीन की पहुँच सभी व्यक्तियों तक सुनिश्चित करने के लिए कोविन पोर्टल पर प्रविष्टियां की जाएगी। पहले हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर एवं 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल के माध्यम से चयन के लिए यूजर आईडी एवं पासवर्ड मिलेंगे। कोरोना के टीकाकरण हेतु कोविन ऐप के माध्यम से सभी प्रक्रियाओं का संचालन किया जाएगा। इसमें वैक्सीनेशन हेतु प्लानिंग, प्रोसेसिंग एवं मॉनिटरिंग की प्रक्रिया शामिल है। इसमें हितग्राहियों की समस्त जानकारी टीकाकरण सत्रों की प्लानिंग, इनवेंटरी कोल्ड चौन की जानकारी संधारित होगी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...