मुरैना शहरी परियोजना की चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी, 23 दिसम्बर तक आपत्तियां आमंत्रित

  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहरी परियोजना में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों हेंतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनन्तिम चयन सूची खण्ड स्तरीय बैठक के आधार पर जारी की गई हैै। जिसमें परियोजना अधिकारी श्री मनीष शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 17 के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक पर आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती शिवानी कुलश्रेष्ठ पत्नि श्री कौशल कुलश्रेष्ठ, वार्ड क्रमांक 21 में केन्द्र क्रमांक 67 पर आंगनवाडी कार्यकर्ता पद हेतु कु. नीलम मदनपुरी पुत्री स्व. श्री फूल सिंह मदनपुरी, वार्ड क्र. 21 में केन्द्र क्रमांक 72 पर आंगनवाडी कार्यकर्ता पद हेतु कु. मोनिका पुत्री श्री किशनलाल, वार्ड क्रमांक 42 में केन्द्र क्र. 171 पर आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती राजकुमारी तोमर पत्नि श्री महेन्द्र सिंह तोमर, वार्ड क्र. 11 के आंगनवाडी केन्द्र क्र. 225 पर कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती रजनी रजक पत्नि श्री योगेश रजक और वार्ड क्र. 45 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 240 पर कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती माधवी शर्मा पत्नि स्व. श्री जगदीश पचौरी को अनन्तिम सूची में चयनित किया गया है।

    इसी प्रकार आंगनवाडी सहायिका पद हेतु वार्ड क्रमांक 17 में केन्द्र क्र. 112 पर श्रीमती अनीता शर्मा पत्नि स्व. श्री गौरव शर्मा, वार्ड क्र. 21 में आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 62 पर श्रीमती मंजू पत्नि स्व. श्री विजेन्द्र, वार्ड क्र. 2 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 293 पर कु. राखी अर्गल पुत्री श्री सीताराम, वार्ड क्रमांक 20 में आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 78 पर श्रीमती गंुजन पत्नि श्री शुभम, वार्ड क्र. 39 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 185 पर श्रीमती रीतू शर्मा पत्नि श्री रूपसिंह शर्मा, वार्ड क्र. 25 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 10 पर श्रीमती कृष्णा खरे पत्नि श्री दिलीप कुमार लहरिया, वार्ड क्र. 5 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 276 पर कु. प्रीति माहौर पुत्री नाथूराम माहौर, वार्ड क्रमांक 17 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 120 पर श्रीमती अनीता शर्मा पत्नि स्व. श्री गौरव शर्मा और वार्ड क्र. 27 में आंगनवाडी केन्द्र क्र. 22 पर कु. गायत्री कोटिया पुत्री स्व. श्री रामस्वरूप कोटिया को अनन्तिम सूची में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अनन्तिम सूची मूल प्रमाणपत्रों की सत्यता की जांच उपरान्त की मान्य होगी। इसके लिये कोई भी अभ्यर्थी को आपत्ति अगर है तो 23 दिसम्बर को सांय 5.30 बजे तक शहरी परियोजना मुरैना में लिखित में प्रस्तुत कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...