मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मुरैना के महाप्रबंधक श्री अमरेश शुक्ला के निर्देशन में अवैध हीटर जप्ती अभियान महिला दल के साथ चालू कर दिया गया है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा हीटर जप्ती अभियान में प्रत्येक जोन में टीम गठित की गई है। प्रत्येक टीम में 3 महिलायें, 10 एक्स आर्मी के साथ 5 टीमें गठित की गई है।
महाप्रबंधक श्री शुक्ला ने बताया कि 11 केव्ही लाईनों पर लोड़ बढ़ रहा है। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल प्रदाय में व्यवधान हो रहे है। सर्दी बढ़ने के साथ-साथ 11 केव्ही लाईनों पर हीटर चलने की वजह से लोड़ बढ़ गया है। हीटर जप्ती विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 67 हीटर जप्त किये गये है 135 प्रकरण तथा 260 अवैध हुकिंग निकाली गई तथा 37 उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि स्थल पर ही 27 लाख रूपये जमा कराया गया। है।जिन क्षेत्रों से अवैध हीटर जप्त किये है, उनमें अम्बेडकर कॉलोनी, दाऊजी नगर, माहौर गली, त्रिवेणी धर्माशाला गली, पीपल वाली गली और गुरूद्वारा वाली गली से अवैध हीटर जप्त किये गये है। इन जगहों पर अवैध रूप से बिजली हीटर का उपयोग किया जाना पाया गया है। अभियान प्रारंभ करते समय अवैध तारों को काटा गया एवं डोर टू डोर घरों की जांच करते समय हीटर भी जप्त किये गये। विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे है। इस विशेष अभियान के बिजली चोरो द्वारा महिलाओं को ढाल बनाकर आगे करके विभाग की कार्रवाही में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है। ऐसी समस्या ना आये इसलिये कंपनी द्वारा अभियान में महिला दल को साथ रखकर वीडियों बनाते हुये कार्यवाही की जा रही है।
यह कार्यवाही महाप्रबंधक श्री अमरेश शुक्ला ने मार्गदर्शन में की जा रही है। श्री शुक्ला ने अपील की है कि उपभोक्ता हीटर का उपयोग करना चाहते है, वे अपने मीटर के माध्यम से हीटर का उपयोग करें। बिजली की लाईनों पर अवैध रूप से हीटर पाये जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत केस बनाये जायेंगे। इसके साथ ही उपभोक्ता अपने विद्युत बिल की बकाया राशि तुरंत जमा करें, यदि जमा कर दी गई है तो जमा रसीद की प्रति चैकिंग दल के मांगे जाने पर उन्हें उपलब्ध करायें। कनेक्शन विच्छेदन एवं विद्युत अधिनियम की कार्यवाही की असुविधा से बचें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें