4डी सोनोग्राफी मशीन का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लोकार्पण, आर्टीफिशयल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस , नहीं जाना पड़ेगा लोगों को बाहर , अन्य मशीनों की तरह कितने दिन चलेगी यह मशीन , नहीं पता

मुरैना जिले में 4डी सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण करते समय बहुत खुशी हो रही है कि मुरैना में स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से बहुत बड़ी उपलब्धी होगी। यह बात कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मुरैना शहर के निजी नर्सिंग होम में डॉ. के.के. गुप्ता के हॉस्पीटल में 4डी सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण करते समय कही। उन्होंने कहा कि जिले की एकमात्र अत्याधुनिक 4डी सोनोग्राफी मशीन द्वारा सोनोग्राफी की सेवाएं प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। मुरैना जिला राजस्थान, उत्तरप्रदेश के बोर्डर पर है, इस मशीन के लगने से अब मरीजों को ग्वालियर, आगरा जैसे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। मरीजों को यह सुविधा अपने ही जिले में प्राप्त होगी।

    पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा है कि मुरैना भी दिनो दिन ऊंचाईयां छू रहा है, 4डी जैसी सोनोग्राफी मशीन लगने से मुरैना का नाम एक अच्छे शहर में जाना जायेगा। जिस सुविधा के लिये मरीज ग्वालियर के लिये जाते थे, वह सुविधा अब मुरैना में मिलेगी।
    डॉ. शशांक गुप्ता ने बताया कि इस मशीन द्वारा शरीर के सभी अंगो की सोनोग्राफी की जा सकती है, जिसमें विशेष रूप से पेट, छाती, prostate के अलावा महिलाओं से संबंधित विशेष जांचे जैसे Follicular मोनिटरिंग, जो कि बाँझ महिलाओं के लिए की जाती है और गर्भावस्था में बच्चें की सभी जांचे विशेष रूप से जन्मजात अंगों की कुरूपता की जांच की जा सकेगी। जिसके लिए मरीजों को अब बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक ये जांचे मुरैना में उपलब्ध नहीं थी,  H:.k  में दिल की जांच,  ब्रेस्ट की बीमारी (mammography) की जांच, thyroid ki  जांच,  सभी प्रकार के विभिन्न अंगों के कलर doppler की सुविधा अब मुरैना में इस सेंटर पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा इस सेंटर में मांसपेशियों और जोड़ों की सोनोग्राफी भी उपलब्ध होगी, नेत्र की सोनोग्राफी भी यहां की जाएगी। इस मशीन द्वारा 3,4D और क्रत्रिम intelligence द्वारा भ्रूण की जांच उपलब्ध होगी। यहां भ्रूण लिंग परीक्षण नहीं किया जाएगा। ऐसा करना कानूनी अपराध है और ऐसा करने पर सजा का भी प्रावधान है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...