खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने मुरैना जिले के 6 बाजरा खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें सीडब्ल्यूसी-2, मार्केटिंग गल्ला मंडी, खरीदी केन्द्र जींगनी, खरीदी केन्द्र बडागांव, खरीदी केन्द्र खडियाहार और पोरसा स्थित खरीदी केन्द्र कसमडा पहुंचकर किसान एवं खरीदी केन्द्रों के संचालकों से रूबरू होकर बाजरा विक्रय एवं तौल आदि के संबंध में मानक बिन्दुओं पर चर्चा की। भ्रमण के समय कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर, एसडीएम, फूड कंट्रॉलर श्री बीएस तोमर, नॉन से श्री जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने कहा कि मुरैना में एक तरह से कह सकते है कि ऐतिहासिक खरीदी हुई है। इससे दो वर्ष पहले 30 हजार मैट्रिक टन बाजरा की खरीदी हुई थी। जबकि मुरैना में 55 खरीदी केन्द्रों पर 30 नवम्बर तक 1 लाख 3 हजार मैट्रिक टन खरीदी की जा चुकी है। अधिकारियों द्वारा बताया है कि जिले में 50 से 70 हजार मैट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य रखा गया था, किन्तु बाजार की अपेक्षा खरीदी केन्द्रों पर सात सौ से लेकर साढ़े सात सौ रूपये तक किसान का लाभ हो रहा है। इस कारण 1 लाख 30 हजार मैट्रिक टन खरीदी का अनुमान है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में 30 से 35 खरीदी सेंन्टर अपने-अपने पंजीकृत किसानों का बाजरा की खरीदी पूर्ण कर लेंगे, कुछ 10 से 15 सेन्टर की ऐसे बचेंगे, जहां बैकलॉक दिख रहा है। उन किसानों का भी बाजरा खरीदी जायेगा। भले ही 5 दिसम्बर खरीदी की तिथि निर्धारित की गई है।
प्रमुख सचिव ने सीडब्ल्यूसी-2 गल्ला मंडी खरीदी केन्द्र पर बाजरा की क्वालिटी, तौल, नमी आदि के संबंध में विस्तार से खरीदी प्रबंधकों से चर्चा की एवं उन्होंने अपनी उपस्थिति में बाजरा की नमी को किस प्रकार निकाला जा सकता है, इस प्रकार के आवश्यक बिन्दु सर्वेयरों को दिये। उन्होंने कहा कि खरीदी कार्य प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक किया जाये। बाजरा की नमी को परकने के लिये मोचर मीटर का अवलोकन किया तथा उन्होेंने अपनी उपस्थिति में बाजरा की तौल कांटे पर कराकर देखी। जिसमें 50 किलो 200 ग्राम वजन लिया जा रहा था। उन्होेंने स्वयं गल्ला मंडी पहुंचकर बाजरा की क्वालिटी तथा धर्मकांटे की रशीद, किसानों पर आने वाले एसएमएस का अवलोकन किया।
प्रमुख सचिव ने ग्राम जींगनी में अधिक किसानों की संख्या को देखते हुये अपनी उपस्थिति में धर्मकांटे की तौल का देखा और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन व्यवस्था करने के निर्देश पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने जींगनी खरीदी केन्द्र पर कुल पंजीयन की जानकारी ली। जिसमें 825 किसानों का पंजीयन होना पाया। जिसमें अभी तक 635 किसानों का बाजरा खरीदी जा चुका है। वहीं उन्होंने ग्राम अजनौधा के कृषक बंटी के बाजरा का अवलोकन किया।
प्रमुख सचिव ने बडागांव नावली में पहुंचकर कृषकों से चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि जिन किसानों का पंजीयन हो चुका है, उनका बाजरा तुलेगा। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि किसी किसान का बाजरा छूटना नहीं चाहिये। जिसका पंजीयन हुआ है, उसका बाजरा अवश्य लिया लायेगा। भले ही पंजीयन की तिथि 5 दिसम्बर रखी हो।
प्रमुख सचिव ने खरीदी केन्द्र खडियाहार का निरीक्षण किया। जिसमें पंजीयन में 387 किसान पाये गये, उनमें 206 किसानों का बाजरा आज दिनांक तक खरीदना पाया। प्रमुख सचिव ने अंबाह स्थित खरीदी केन्द्र कसमडा का निरीक्षण किया। जहां खरीदी के लिये 8 कांटे लगाये गये है, खरीदी का कार्य युद्धस्तर से किया जा रहा है। पंजीकृत 803 किसानों में से 511 किसानों का बाजरा क्रय किया जा चुका है। इस अवसर पर उन्होंने कई कृषकों से रूबरू होकर उनकी फसल, उनके रकवे आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com , www,gwaliortimes.in C.E.O. & Principal Editor Narendra Singh Tomar "Anand" Advocate Regd H.Q. 42 -43 Gandhi Colony Morena . M.P Whatsapp : 9425738101 & 7000998037 E Mail Your News : nnyamorena@yahoo.co.in E Mail Administration : admin@gwaliortimeslive.com & admin@gwaliortimes.in
प्रमुख सचिव ने मुरैना जिले के 6 खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, किसी किसान को चिन्ता करने की जरूरत नहीं है, किसान ने पंजीयन कराया है उनका बाजरा अवश्य खरीदेंगे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
· ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक · गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...
-
आय प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर मुरैना कलेक्टर , एस डी एम और तहसीलदार मुरैना के खिलाफ मुरैना न्यायालय में मामला पेश *** मुरैना में तहसीलदार ...
-
परिवहन आयुक्त एवं अपर परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार मुरैना-ग्वालियर मार्ग पर बानमौर पर लगभग 38 सवारी वाहनों की जांच की गई। जांच में लगभग 10 ...
-
· ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक · गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें