पंचायत चुनावों के लिये मतपत्रों के मुद्रण हेतु जिलावार मुहरबंद निविदायें 15 दिसम्बर तक आमंत्रित

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चंबल संभाग के तीनों जिले मुरैना, भिण्ड और श्योपुर में वर्ष 2020-21 में होने वाले पंचायत चुनावों के लिये मतपत्रों के मुद्रण हेतु जिलावार मुहरबंद निविदायें आमंत्रित की गई है। जिसमें निविदा फार्म (जिसका 100 रूपये मूल्य है) संबंधित जिले के कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फार्म में भरी निविदायें जिला मुरैना के नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में 15 दिसम्बर 2020 सोमवार को अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त की जायेगी और उसी दिन अपरान्ह 4 बजे नवीन कलेक्ट्रेट में उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी। मुद्रण के लिये कागज तथा चुनाव चिन्हों के सांचे, सी.डी. संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा उपलब्ध कराई जायेंगी।
    निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी (परिशिष्ट-02) संबंधित कलेक्टर कार्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। निविदा शर्तो के अनुसार निविदा की प्रतिभूति 5 हजार रूपये है। उक्त राशि निविदादाता को किसी भी वाणिज्यिक बैंक में संधारित फर्म, संस्था के खाते से डिमान्ड ड्राफ्ट, मियादी जमा रशिद, बैंकर्स चैक अथवा बैंक गारंटी के रूप में जमा करानी होगी। जो कि कलेक्टर एवं खाताधारक के संयुक्त नाम से देय हो लगाना अनिवार्य होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...