प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने बाजरा खरीदी के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा संपन्न

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने अधिकारियों से कहा कि पंजीकृत किसानों के बाजरा की तुलाई जब तक नहीं हो जाती, तब तक खरीदी जारी रहेगी। किसान निराश न हो। प्रत्येक किसान का पहले आओ पहले पाओ के आधार पर खरीदी केन्द्रों पर बाजरा खरीदी जायेगा। खरीदी कार्य में किसी भी सोसायटी संचालक की गड़बड़ी पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाही की जायेगी। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर, एसडीएम अम्बाह, मुरैना, जौरा प्रभारी सबलगढ़ श्री एलके पाण्डे, जिला फूड कंट्रॉलर श्री भीकम सिंह तोमर, नॉन के श्री जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने कहा कि खरीदी कार्य में खरीदी केन्द्रों पर बैकलॉक न बढ़े, इसके लिये कांटो की संख्या बढ़ाई जाये और बहुत तादायत में किसान आ रहे है तो पूरी ट्रॉली की धर्मकांटे से तुलाई कर बाद में खाली ट्रॉली तौलकर बाजरे का बजन निकालकर किसान को पर्ची देकर रवाना करें। इसके बाद तीन दिन के अंदर किसानों को भुगतान मिलें। ऐसे प्रयास अधिकारी करें। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि किसान का बाजरा 12 घंटे से लेकर 24 घंटे के अंदर तुल जाना चाहिये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
    प्रमुख सचिव श्री किदवई ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है। अब बाजरा की खरीदी में किसी भी प्रकार के इश्यू नहीं आने चाहिये। उन्होंने कहा कि किसान के बाजरे की तुलाई के बाद भंडारण, ट्रान्सपोर्ट के प्रबंध आदि की बारे में विस्तार से निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टोकन वितरण के समय एसडीएम अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को तैनात करें, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन बनायें।
    बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि जिले में कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 28 हजार 377 है। पंजीकृत किसानों का रकवा 70 हजार 235 हेक्टेयर है। जिसमें से एसडीएम, तहसीलदार द्वारा सत्यापित पंजीयन संख्या 27 हजार 481 है। उन्होंने कहा कि सत्यापित पंजीयन का रकवा 62 हजार 349 हेक्टेयर है, जिले में कुल स्थापित खरीदी केन्द्र 55 है। खरीदी किसानों की संख्या 19 हजार 230 है। उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक कुल खरीदी 1 लाख 3 हजार 352 मैट्रिक टन बाजरा की खरीदी जा चुकी है। जबकि अनुमानित खरीदी 1 लाख 25 हजार मैट्रिक टन होनी है। खरीदी मात्रा के विरूद्ध किसानों को देय राशि 222 करोड़ 20 लाख रूपये, 78 हजार 982 मैट्रिक टन बाजरा का परिवहन, 24370 मैट्रिक टन परिवहन हेतु शेष है। जिले में बाजरा के भंडारण की क्षमता 1 लाख मैट्रिक टन है। भंडारित मात्रा अभी तक 72 हजार 655 मैट्रिक टन, जे.आई.टी. के माध्यम से भुगतान की गई राशि 77 करोड़ 55 लाख और सत्यापित पंजीयन अनुसार खरीदी हेतु शेष किसान 8 हजार 251 है।  
    कलेक्टर ने बताया कि जिले को प्राप्त बारदाना 5122 बैल्स, अनुमानित खरीदी अनुसार बारदाना की आवश्यकता 5 हजार बैल्स, उपार्जन केन्द्रों को प्रदाय बारदाना 4734 बैल्स, नागरिक आपूर्ति निगम के पास 388 बैल्स शेष बारदाना, सत्यापित किसानों में से उपार्जन हेतु शेष किसान 5251, शेष बचे किसानों का अनुमानित बाजरा की मात्रा 31 हजार मैट्रिक टन और शेष बचे किसानों के रकवा अनुसार बारदाना की आवश्यकता 1240 गठान की आवश्यकता है। कलेक्टर ने बताया कि सीमावर्ती राज्यों में पुलिस एवं गठित टीम द्वारा बॉर्डर पर 24 घंटे सर्चिंग, सभी तहसीलदार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, निगरानी किये हुये है। जिला स्तर पर उपार्जित बाजरा की क्वालिटी, गुणवत्ता नियंत्रण के लिये दल गठित किये गये है। इन टीमों द्वारा 12 वाहन एवं 3131 बोरा यानी 1565 क्विंटल पकड़े जाने की कार्रवाही की गई है। बैठक के बाद प्रमुख सचिव ने प्रत्येक अधिकारी से आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से पूछताछ की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...