कलेक्टर की अध्यक्षता में अम्बाह एवं पोरसा में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक आज

 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 16 दिसंबर को तहसील अंबाह एवं पोरसा में विभागीय कार्यों की समीक्षा की जायेगी, जिसमें तहसील पोरसा में प्रातः 11:30 बजे समस्त राजस्व अधिकारी, पटवारियों के साथ नामांतरण, बंटवारा, नक्शा, सीएम किसान सम्मान निधि, पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम हेल्पलाइन, स्वामित्व उपकरण, सीमांकन, बटांकन, नकल शाखा, राहत, राशन वितरण, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के संबंध में बैठक ली जायेगी। 12:30 बजे से जनपद सीईओ, पंचायत सचिव, विकास खंड अधिकारी की बैठक होगी जिसमें आयुष्मान कार्ड आबादी सर्वे, मनरेगा, एनआरएलएम, सीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में समीक्षा की जायेगी।

    इसी प्रकार कलेक्टर श्री वर्मा तहसील अंबाह में अपरान्ह 2ः30 बजे समस्त राजस्व अधिकारी एवं पटवारियों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में नामांतरण, बंटवारा, नक्शा, सीएम किसान सम्मान निधि, पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम हेल्पलाइन, स्वामित्व उपकरण, सीमांकन, बटांकन, नकल शाखा, राहत, राशन वितरण, खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा 3ः30 बजे से जनपद सीईओ, विकासखंड, विकास विस्तार अधिकारी तथा सचिवों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में आयुष्मान कार्ड, आबादी सर्वे, मनरेगा, एनआरएलएम, सीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में बैठक लेंगे। इसके साथ ही 4ः30 बजे से अंबाह एवं पोरसा के विकासखंड अधिकारियों की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी जिसमें राजस्व, महिला बाल विकास, विद्युत, स्वास्थ्य, पंचायत, नागरिक आपूर्ति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरीय निकाय के खंड स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
    इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. बांदिल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय, एन.आई. के संभागीय समन्वयक ग्वालियर संभाग मिर्जा रफीक वेग, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास के समस्त जिला एवं ब्लॉक अधिकारीगण उपस्थित थे।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...