देवगढ़ , धमकन और पढ़ावली की निरीक्षण के दौरान सोसायटियों पर बिना लेखा-जोखा के 200 से 300 क्विंटल अधिक बाजरा पाया : सोसायटियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें - कलेक्टर

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने निरीक्षण में पाया कि जौरा विकासखण्ड की देवगढ़, धमकन और मुरैना विकासखण्ड की पढ़ावली सोसायटियों पर बिना लेखा-जोखा के 200 से 300 क्विंटल बाजरा पाया गया। जबकि जानकारी ली गई तो उनका कोई रिकॉर्ड, कोई कागज पत्रक या किसी प्रकार के एसएमएस प्राप्त की जानकारी न मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने गत दिवस खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया था। जिसकी सोमवार को समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जौरा, मुरैना के एसडीएम तथा उपायुक्त सहकारिता श्रीमती अनुभा सूद को निर्देश दिये कि संबंधित तीनों सोसायटियों के खिलाफ एफआईआर कराकर मुझे सूचित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव कुमार जैन, श्री एलके पाण्डे, समस्त एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी, सीएमओ आदि उपस्थित थे।  

    कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिन सोसायटियों पर पूरी तौल हो चुकी है वे प्राथमिकता से ट्रान्सपोटेशन व भुगतान में तेजी लायें, जहां बाजारा के बारदाना की कमी है, वहां के लिये नॉन निर्देश दिये है कि संबंधित सोसायटियों पर सूची प्राप्त कर बारदाना का प्रबंध आज ही किया जावे। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में खाद्य की जानकारी ली। जिसमें अधिकारियों ने अवगत कराया कि खाद्य की कमी नहीं है, अभी जिले में 10 हजार 385 मैट्रिक टन खाद्य उपलब्ध है। इस पर कलेक्टर ने सभी एसडीएमों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कितनी दुकानें, उन पर कितनी-कितनी मात्रा में खाद्य रखा है, कोई व्यक्ति अवैध तरीके से खाद्य का भंडारण तो नहीं कर रहा है। जानकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के पोर्टल पर खाद्य की उपलब्धता की जानकारी शासन को पोर्टल पर अपलोड की जानी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...