समस्त खरीदी केन्द्रों पर बाजरा विक्रय आने वाले कृषकों को शीघ्र टोकन उपलब्ध करायें, राजस्व अधिकारी अपनी-अपनी सोसायटियों पर रखें पेनी नजर - कलेक्टर

 

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाजरा खरीदी के लिये जिले में 55 केन्द्र स्थापित किये गये है। प्रायः देखने में यह आ रहा है कि केन्द्रों पर बाजरा विक्रय करने आ रहे कृषकों की लंबी-लंबी लाइनें दिख रहीं है। इसके लिये अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व अधिकारी खरीदी केन्द्रों पर भ्रमण करें और बाजरा विक्रय आने वाले कृषकों को तत्काल कूपन उपलब्ध करायें। कूपन के बाद क्रम से उनका बाजरा लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कूपन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 28 हजार 562 कृषकों के पंजीयन हुये थे, जिनमें से 21 हजार 473 का बेरिफिकेशन राजस्व विभाग की टीम द्वारा कर दिया गया है। यह कार्य 27 नवम्बर तक चलेगा और जिले में खरीदी 5 दिसम्बर तक होगी।
    कलेक्टर ने बताया कि सोसायटियों से तुला हुआ माल भी इकट्ठा न रहे। इसके लिये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को लोडिंग वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। वाहन पहुंचने पर बाजरा को ट्रान्सपोटेशन का कार्य भी समय-समय पर कराते रहे। कलेक्टर ने कहा कि अब एसएमएस दोबारा आना शुरू होंगे, जो कृषक पहले एसएमएस पर बाजरा विक्रय नहीं कर सकें है या जो लोग कर चुकेे है, उनके बिल जनरेट नहीं हो पाये है। उनके लिये दोबारा एसएमएस आयेंगे। एसएमएस आने पर कूपन के आधार पर खरीदी सरलता आयेगी। उन्होंने कहा कि समस्त खरीदी संचालक यह सुनिश्चित करें कि जो बाजरा विक्रय करने वाला किसान सबसे पहले आया है, उसके बाजरे की तुलाई सबसे पहले करायें। यह निर्देश उन्होंने शनिवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर, एएसएलआर, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।  

जिले में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध

    कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को बताया कि शासन द्वारा बाजारा खरीदी के लिये पर्याप्त मात्रा में बारदाना हो चुका है। सभी खरीदी केन्द्रों को बारदाना उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषक चिन्तित न हो। सभी की बाजरा की तुलाई की जायेगी। राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बाजरा की तुलाई सख्ती के साथ केन्द्रों पर करायें।
    श्री अरूण जैन ने बताया कि विकासखण्ड अंबाह के लिये 2 लाख 17 हजार 500, पोरसा के लिये 2 लाख 4 हजार, मुरैना के लिये 3 लाख 44 हजार 500, जौरा के लिये 4 लाख 20 हजार 500, कैलारस के लिये 1 लाख 30 हजार और सबलगढ़ के लिये 75 हजार 500 बैग (बारदाना) उपलब्ध करा दिया गया है। विकासखण्डों माध्यम से खरीदी केन्द्रों पर भिजवाने के प्रबंध किये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...