ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से ब्लैकलिस्टेड संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर बच्चों को कराया उनके अधिकारों से रूबरू

 धरती संस्था द्वारा मुरैना जिले में संचालित चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ग्राम छौंदा की लोहपीटा समुदाय की बस्ती में अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत बस्ती में निवासरत बच्चों एवं जन समुदाय को चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के महत्व को समझाते हुए 1098 नंबर के प्रति जागरूक किया। बच्चों के अधिकारों से उन्हें रूबरू कराते हुए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं बेहतर पोषण हेतु उन्हें समझाइश दी गई। इस अवसर पर सभी बच्चों को स्वच्छता के साथ शिक्षा अध्ययन व शारीरिक स्वच्छता एवं पोस्टिक पोषण अपने खानपान में विभिन्न हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल किए जाने एवं किसी भी मुसीबत या समस्या में आने पर एक दोस्त की तरह चाइल्ड लाइन को याद करने एवं 1098 नंबर लगाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन की काउंसलर श्रीमती सुमन सिंह, टीम सदस्य श्री संदीप सेंगर, श्री नितिन शिवहरे, श्री संजय सिंह, शायरा खान एवं गांव के 100 से अधिक बच्चें, महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...