पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आज से मुरैना में आयोजित होगा

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल ने बताया कि 21 नवम्बर से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। परिवार कल्याण कार्यक्रम एक अत्यंत महत्वपूर्ण नीतिगत गतिविधि है। भारत की पारम्परिक, सामाजिक संरचना में अभी भी परिवार नियोजन का दायित्व मुख्यतः महिलाओं पर है। परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु समूचे देश में प्रतिवर्ष पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक किया जायेगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक पुरूष नसबंदी ऑपरेशन हो सके। इसके लिये समाज में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर विभागीय मैदानी अमले द्वारा लोगों को पुरूष नसबंदी के लाभ एवं पुरूषों की भागीदारी परिवार नियोजन कार्यक्रम में क्यों आवश्यक है इससे अवगत कराया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...