एसडीएम बाकना ने अल्लावेली चौकी पर 200 कट्टे बाजरा से भरे पकड़े

 मध्यप्रदेश में प्रदेश सरकार के निर्देशन में बाजरा खरीदी मुरैना जिले में युद्धस्तर पर जारी है। इसके लिये 55 खरीदी केन्द्र बनाये है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले की सीमा के बाहर से बाजरा विक्रय करने के लिये व्यापारी नहीं आयें। इसके लिये उन्होंने अल्लावेली चौकी पर 24 घंटे सर्चिंग पॉइंट लगा दिया है। अल्लावेली चौकी पर एसडीएम श्री आरएस बाकना ने राजस्थान की ओर से गत दिवस 200 कट्टे बाजरे से भरा ट्रेक्टर क्रमांक आरजे-11-आरए-7320 में पकड़े। ट्रेक्टर चालक मनोज पुत्र सीताराम ने बताया कि मुरैना जिले में सत्यवीर पुत्र बच्चू गुर्जर के यहां बाजरा भेजा जा रहा है। एसडीएम ने ट्रेक्टर सहित बाजरा को सरायछैला थाने में रखवा दिया है और उसकी जांच पड़ताल के बाद ही अगली कार्रवाही होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...