विद्युत मण्डल के महाप्रबंधक श्री अमरीष शुक्ला के निर्देश पर 19 नवम्बर को मुरैना शहर में 6 टीमे गठित कर भूतपूर्व शस्त्र सैनिक बल के साथ मुरैना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को काटा गया।
बकाया राशि वाले 61 उपभोक्ताओं के 34.12 लाख रूपये के कनेक्शन काटे गये। मौके पर ही 24 बकायादार उपभोक्ताओं के द्वारा 7.37 लाख रूपये स्पॉट पर ही जमा कराये गये। यह कार्रवाही अगले कार्य दिवसों में और तेज की जायेगी। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मुरैना संभाग प्रथम द्वारा विद्युत बिलों की बकाया राशि की वसूली हेतु सघन अभियान के तहत बकाया राशि वाले विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे है। कनेक्शन काटने की प्रक्रिया में आर्मी (से.नि.) के 16 सदस्यों द्वारा इस कार्रवाही में सहयोग किया जा रहा है। उपभोक्ता अपने-अपने परिसर, प्रतिष्ठान पर बिल एवं जमा रसीद रखें, टीम द्वारा मांगे जाने पर उनको दिखाये।महाप्रबंधक श्री शुक्ला ने अपील की है कि अपने-अपने बकाया बिल की राशि तत्काल जमा करें, जिससे कनेक्शन काटे जाने पर होने वाली असुविधा एवं विद्युत अधिनियम के तहत होने वाली कार्रवाही से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें