बिना लायसेंस के बाजरा क्रय करने वाली दुकान ( फड़) को किया सील

 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मंगलवार को प्रात: 11:30 बजे अंबाह की ओर भ्रमण पर जा रहे थे। इस दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने रामकुमार नाम का व्यक्ति अपनी दुकान के सामने फड़ लगाकर बाजरा क्रय कर रहा था। कलेक्टर ने दुकानदार रामकुमार से बाजरा खरीदने का लायसेंस पूछा दुकानदार लायसेंस बताने में असमर्थ था। इस पर कलेक्टर ने कहा कि बिना लायसेंस के कोई भी दुकानदार किसी किसान की उपज क्रय नहीं कर सकता। कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम मुरैना ने दुकान को तत्काल सील कर दिया। जब लायसेंस प्रस्तुत करेंगे तभी दुकान खोलने की अनुमति होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...