सीएम किसान योजना में लक्ष्य पूर्ण न करने पर घटिया काम करने वाले 4 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

 सीएम किसान योजना का कार्य 25 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2020 तक लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत फीडिंग का कार्य करना था। जिसमें मेरे द्वारा 23 नवम्बर को सीएम किसान योजना की पोर्टल पर देखकर समीक्षा की गई, जिसमें 4 पटवारियों ने घटिया कार्य किया है। इसलिये इन चारों पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है। यह नोटिस अनुविभागीय अधिकारी मुरैना श्री आरएस बाकना द्वारा जारी किये है। जानकारी में उन्होंने बताया कि हल्का नम्बर-22 के पटवारी महेश कुमार उच्चारिया ने दीखतपुरा में 157 में से शून्य, पिपरसेवा में 251 में से 50, हल्का नम्बर-03 की पटवारी श्रीमती संजू मुदगल ने मसूदपुर में 51 में से शून्य, बिण्डवा क्वारी में 59 में से शून्य, हल्का नम्बर-39 की पटवारी श्रीमती वंदना मिश्रा ने ग्राम डोमपुरा में 122 में से 38 और हल्का नम्बर 45 के पटवारी पवन डण्डोतिया ने ग्राम मुडियाखेरा में 151 किसानों के मात्र 14 सीएम किसान योजना में पोर्टल पर दर्ज किया है। यह सब शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता प्रदर्शित करता है। इस संबंध में संबंधित पटवारी दो दिवस के अंदर लक्ष्य पूर्ण करावें। अन्यथा चारों पटवारियों की एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...