कलेक्टर आज आदिवासी बाहुल्य ग्राम में चौपाल लगाकर सुनेंगे समस्यायें

सरकार की प्राथमिकता वाली समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के लिये पहाड़गढ़ विकासखंड के शहरिया बाहुल्य ग्रामों में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा 25 नवंबर को ग्रामीणों के बीच बैठकर चौपाल में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर पहाड़गढ विकासखंड के ग्राम निचली बहराई में प्रात: 11 बजे, मानपुर में दोपहर 12:30 बजे, कनाहर में 3 बजे, जडेरू में 3:45 बजे और ग्राम पंचायत खडरियापुरा में 4:30 बजे उपस्थित होकर शहरिया परिवारों की शिकायत एवं समस्याओं का समाधान मौके पर करेंगे। चौपाल के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, वनमंडलाधिकारी, जिला आपूर्ति, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण तथा जनसंपर्क विभाग उपस्थित रहेंगे। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...