शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में एन.सी.सी. कैडिटों की भर्ती 21 नवम्बर को

 शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के केवल पुरूष छात्रों की नवीन सत्र 2020-21 की अंतिम तिथि 8 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी ग्वालियर के कमान अधिकारी के आदेशानुसार बटालियन के जेसीओ एवं एनसीओ के माध्यम से एनसीसी अधिकारी के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रांगण में 21 नवम्बर को प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगी।

    एनसीसी में प्रवेश लेने वाले इच्छुक सभी छात्र आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी (दो प्रतियों में) के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हों। दस्तावेजों में कक्षा 10वी की अंकसूची, 12वी की अंकसूची, ऑनलाइन फीस की रसीद, मूल निवासी, स्थानीय निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, जाति प्रमाण पत्र बैंक पासबुक, ब्लड ग्रुप रिपोर्ट, एक पृष्ठ पर स्वयं का ईमेल आईडी एवं व्हाट्सएप नम्बर लिखा हुआ हो।
    कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये सभी लोग मास्क लगाकर ही महाविद्यालय में उपस्थित हो। ताकि कोविड से बचाव के लिये सभी लोग शासन, प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...