मुरैना जिला मनरेगा के 10 हजार 200 कार्यो पर 88.06 लाख मानव दिवस सृजित मानव दिवस सृजित करने में प्रथम स्थान पर

 

हर जरूरतमंद को रोजगार मिले, उसे रोजगार की तलाश में भटकना नहीं पड़े, ऐसी सोच रखने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप मुरैना जिले में मनरेगा के तहत 10 हजार 200 निर्माण विकास कार्यो को खोलकर 88.06 लाख मानव दिवस सृजित किया है।     
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने बताया कि जिले में 100 लाख मानव दिवस सृजित कराने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से नवम्बर 2020 तक 88.06 लाख मानव दिवस सृजित किये गये है। जो मध्यप्रदेश में मुरैना जिला लेवर एग्रेजमेन्ट करने में प्रथम स्थान पर है। सृजित मानव दिवस से मनरेगा के तहत 10 हजार 200 काम चल रहे है। जिले में अभी तक 2 हजार 200 निर्माण विकास कार्य पूर्ण कर लिये है। 8 हजार के लगभग काम प्रगति पर है। इन निर्माण कार्यो पर 234 करोड़ रूपये से अधिक की राशि व्यय की गई है। जिले में 88 प्रतिशत की भौतिक एवं 69 प्रतिशत वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति की गई है। श्री भटनागर ने बताया कि वर्तमान में 39 हजार मजदूर प्रतिदिन काम कर रहे है। कोरोना के समय जिले में आये लगभग 18 हजार मजदूरों को जॉबकार्ड उपलब्ध कराकर उन्हें भी निर्माण कार्यो से जोड़कर मजदूरी उपलब्ध कराई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...