प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में सबलगढ़ नगरीय क्षेत्र के 342 पथ व्यवसाईयों के 34 लाख रूपये से अधिक के ऋण स्वीकृत

 

अभी तक 156 पथ व्यवसाईयों को डेढ़ लाख रूपये से अधिक के ऋण वितरित

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में सबलगढ़ नगरीय क्षेत्र के 342 पथ व्यवसाईयों के 34 लाख 20 हजार रूपये के ऋण विभिन्न बैंको द्वारा स्वीकृत किये गये है। इनमें से अभी तक 156 पथ व्यवसाईयों को 15 लाख 60 हजार रूपये के ऋण वितरित किये जा चुके है।  
    मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विजय बहादुर सिंह ने सबलगढ़ नगरीय क्षेत्र के पथ व्यवसाईयों से अपील की है कि उनके ऋण स्वीकृत कर दिये गये है, वे अपनी बैंक शाखा से संपर्क स्थापित करके स्वीकृत ऋण राशि प्राप्त कर लें।  
    सबलगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सर्वाधिक 191 पथ व्यवसाईयो के ऋण भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्वीकृत किये गये है। इनमें से 89 पथ व्यवसाईयों को 8 लाख 90 हजार रूपये के ऋण वितरित किये गये है। 60 पथ व्यवसाईयों के ऋण प्रकरण सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा स्वीकृत किये है, इनमें से 46 ऋण प्रकरण में 4 लाख 60 हजार रूपये के ऋण वितरित किये गये है। यूनियन बैंक द्वारा प्रकरण में 60 हजार, यूकों बैंक द्वारा 12 प्रकरणों में 1 लाख 20 हजार रूपये, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा 6 प्रकरणों में 60 लाख और अन्य बैंको ने 3 पथ व्यवसाईयों के प्रकरणों में 30 हजार रूपये के ऋण वितरित किये है।
    उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में शहरी क्षेत्र के पथ व्यवसाईयों को छोटे-छोटे व्यवसाय करने के लिये 10 हजार रूपये तक का आसान किस्तों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। व्यवसाई द्वारा 10 हजार रूपये का ऋण चुकता करने पर इसी योजना में पुनः ऋण प्राप्त कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...