सीएम हेल्पलाइन से जिला बॉटम पर न आये, अधिकारी अपने पदीय कर्तव्यों पर ध्यान दें - कलेक्टर

 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली सीएम हेल्पलाइन को कई अधिकारी समय पर निराकरण नहीं कर रहे है, इसलिये जिले का परफार्मेंस अच्छा नहीं है। इस कारण जिला बॉटम पर न आये, अधिकारी अपने पदीय कर्तव्यों पर ध्यान दें और सीएम हेल्पलाइन को समय पर निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।    

    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि पिछली सीएम हेल्पलाइन की बैठक में शहरी परियोजना में 289 से बढ़कर आज 345, जनपद सबलगढ़ की 50 से 78, जनपद पोरसा की 56 से 70, जनपद जौरा की 54 से 48, जनपद कैलारस की 38 से 47, सीएमओ बानमौर की 24 से 29, ग्रामीण विकास में स्वच्छ भारत की 198, नरेगा की 169 एवं फसल ऋण माफी की 168 शिकायतें बढ़ गई है। यह स्थिति ठीक नहीं है। इन शिकायतों के आधार पर मुरैना की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, इसलिये मुरैना बॉटम पर दिख रहा है। अधिकारी नियमित सीएम हेल्पलाइन को देंखे और समय पर उनका निराकरण करें। 
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने टीएल पत्रों की समीक्षा की। जिसमें समस्त एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्र की टीएल पत्रों के समीक्षा करके उनका निराकरण करें, जिससे पैंडेंसी पोर्टल पर न दिखें। उन्होंने कहा कि कई अधिकारी ऐसे भी है, जो पोर्टल को खोलकर नहीं देखते है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही होगी, अन्यथा अगली टीएल बैठक तक विभागवार शिकायतें दिख रहीं है, उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें।
लोक सूचना के तहत समय-सीमा में जबाव न देने पर तहसीलदारों को नोटिस
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने समीक्षा में पाया कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, न्यायालय में टाइम लिमिट वाले आवेदनों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। इसकी जानकारी अगले दिन मुझे अवगत करायें। ऐसे तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी किये जायें और उन पर फाइन भी होगा।
पीडीएस की दुकान से पात्रताधारी बिना राशन के न लोंटें
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले के समस्त पीडीएस दुकान संचालकों को निर्देश दिये है कि जो पात्रता पर्ची या बीपीएल धारक है, वे पीडीएस की दुकान से बिना राशन के न लौंटे। इसका सुपरवाजिन जिला खाद्य अधिकारी सुनिश्चित करें।   
जनपद सीईओ यह सुनिश्चित करें कि पात्रता पर्ची सभी को वितरित हो चुकी है
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने समस्त जनपद सीईओ को निर्देश दिये है कि नवीन पात्रतापर्ची समस्त जनपद सीईओ द्वारा ग्राम पंचायतों के सचिवों को वितरण हेतु प्रदान की जा चुकी है। सचिवों द्वारा पात्रताधारियों को वितरण कर दी गई होगी, जो व्यक्ति अपने घर से बाहर है, जिसकी पात्रता पर्ची नहीं दी जा सकी है। उन पर्चियों पंचनामा तैयार कर जनपद में प्राप्त करें। उसके ही आधार पर दुकानवार राशन इश्यू किया जा सके।
अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को प्राथमिकता देंवे
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम मुरैना को निर्देश दिये कि मुरैना शहर में कई जगह अतिक्रमण बना हुआ है, अधिकारी द्वय प्राथमिकता के साथ अतिक्रमण हटायें और मुरैना शहर में अवैध कॉलोनियां काटी जा रहीं है, वहां पहुंचकर डायवर्सन आदि जमा करने की कार्रवाही करायें, अन्यथा कोलोनायजर के खिलाफ कार्रवाही करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...