नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त कलेक्टर वर्मा ने जारी किया आदेश

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम के अनुक्रम में नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु एक जनवरी 2021 की तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। स्थानीय निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों में मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2021 की प्रक्रिया प्रस्तावित है।

    जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद सबलगढ़ के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सबलगढ़, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार रहेंगे। नगर परिषद पोरसा के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार पोरसा, नगर पालिका परिषद अम्बाह के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अम्बाह और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार अम्बाह, नगर पालिका निगम मुरैना के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार मुरैना नियुक्त किये गये है। इन निकायों में अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर मुरैना होंगे। 
    नगर परिषद बानमौर के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बानमौर, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार श्री सुनील शर्मा होंगे। अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी मुरैना रहेंगे।
    नगर परिषद जौरा के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहलसीदार जौरा, सहायक रजिस्टीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार जौरा तथा अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा होंगे। 
    नगर परिषद कैलारस के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार कैलारस और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार कैलारस, नगर परिषद झुण्डपुरा के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सबलगढ़, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार सबलगढ़ होंगे। इन नगरीय निकायों के अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सबलगढ़ होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...