शहद उत्पादन के लिये एक दिवसीय कार्यशाला आज

 शहद उत्पादन एवं शहद प्रसंस्करण के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला 8 जनवरी को क्षेत्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई है। कार्यक्रम में जिला व्यापार उद्योग केन्द्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रातः 11.30 बजे पंजीयन, 12 बजे से विषय वस्तु का प्रस्तुतीकरण, 12.15 बजे डॉ. अशोक यादव, 12.30 बजे आशीष भार्गव क्षेत्रीय संचालक एमपी कोन का शहद इकाई के संबंध में प्रस्तुतीकरण, दोपहर 1.15 बजे शहद के संबंध में विस्तार से चर्चा, 1.35 बजे खादी संघ जौरा के सचिव श्री रनसिंह द्वारा उद्घोष, 1.45 बजे क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र के प्रभारी श्री एमपी सिंह द्वारा उद्बोधन, 1.50 बजे कलेक्टर के द्वारा विस्तार से प्रस्तुतीकरण तथा 2.30 बजे प्रश्नसार पर चर्चा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...