जहरीली शराब प्रभावित गांवों के घर घर पहुंचा चिकित्सकों का अमला

जहरीली शराब प्रभावित गांवों के घर घर चिकित्सकों का अमला पहंुचाया गया है। यह अमला घर घर जाकर लोगों का सर्वे करेगा कि कोई और व्यक्ति तो जहरीली शराब पीने से पीडित तो नहीं है। अगर पीडित है तो उसका तत्काल उपचार कराया जा सके।
    चंबल एवं ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना के निर्देश पर भेजे गये चिकित्सकों के दल ने सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। क्षेत्र के लोगों से भी अपील की गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति शराब पीने से पीडित उसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने, एसडीएम, तहसीलदार ब्लॉक स्तर पर तैनात कर्मचारियों को दे सकता है।
    

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सी बांदिल ने बताया कि जहरीली शराब प्रभावित गांवों में मानपुर, छैरा, भैसाई, बिलैयापुरा, पहावली, चैना, हडवांसी और महाराजपुर है। इन गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा के ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर सहित अन्य 7 चिकित्सकों को सर्वे के लिये लगाया है। जिला चिकित्सालय से दो एंबुलेंस टीम के साथ लगाई गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...