निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया पुनरीक्षण में 8 लाख 43 हजार मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई

  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 को एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के मान से फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को कर दिया गया है। प्रारूप प्रकाशन 25 नवम्बर 2020 के समय प्रदेश की समस्त 230 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5 करोड़ 22 लाख 20 हजार 675 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 11 लाख 67 हजार नये मतदाता जोड़े गये जबकि तीन लाख 24 हजार मतदाताओं के नाम मृत्युध्स्थान परिवर्तनध् दोहरे पंजीकरण आदि के कारण हटायें गये है। इस प्रकार कुल 8 लाख 43 हजार मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। जो प्रारूप प्रकाशित मतदाताओं में 1.63 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

    उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि प्रदेश में अंतिम प्रकाशन के समय कुल 5 करोड़ 30 लाख 64 हजार 142 मतदाता है। इनमें दो करोड़ 75 लाख 41 हजार 281 पुरूष, दो करोड़ 55 लाख 21 हजार 381 महिला तथा 1480 तृतीय लिंग मतदाता हैं। प्रदेश की जनसंख्या का लिंगानुपात 931 की तुलना में मतदाताओं का लिंगानुपात 927 हैं। इसी प्रकार कुल सर्विस मतदाता 75136 है। प्रदेश के मतदाताओं का जनसंख्या पर अनुपात 63.21 प्रतिशत है। आज की स्थिति में 64 हजार 592 मतदान केन्द्र स्थापित है। 15 जनवरी 2021 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची का निःशुल्क वितरण समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीध्जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया। साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों को भी सूची उपलब्ध कराई गई।
    अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की फोटो रहित सूचियां वेबसाइट https://ceomadhyapradesh.nic.in  पर भी उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में अथवा सर्च इंजन के माध्यम से अपना नाम देख सकता है। इच्छुक व्यक्ति इन मतदाताओं सूचियों की फोटो रहित पीडीएफ 100 रूपये प्रति विधानसभा की दर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...