11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा कलेक्टर ने दिये राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के निर्देश

 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिले में 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।  

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के परिपालन में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी 2021 को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के निर्देश स्वीप नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जारी किए है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया जाए। मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाए तथा निर्वाचन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ एवं कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदाय किए जाए। साथ ही ईवीएम, वीवीपैट, पंजीकरण एवं समावेशन पर जागरूकता फिल्मों को स्थानीय भाषा में प्रदर्शित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) नये पंजीकृत मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यकम में मतदाता के लिये तैयार एक बैज हमें मतदाता होने पर गर्व है, तथा एपिक से सम्मानित करें। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...