चंबल संभाग में स्वीकृत 6 हजार 284 आंगनवाड़ियों से 3 लाख 93 हजार 273 बच्चे, गर्भवती और धात्री महिलायें लाभान्वित

 चंबल संभाग में संचालित 27 परियोजनाओं के अन्तर्गत 6 हजार 284 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है। इन आंगनवाड़ी केन्द्रों से 3 लाख 93 हजार 273 बच्चे, गर्भवती और धात्री महिलायें पोषण आहार से लाभान्वित हो रही है। लाभान्वितों में 6 माह से 3 वर्ष के 1 लाख 50 हजार 646 बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के 1 लाख 62 हजार 596 बच्चे, 40 हजार 389 गर्भवती महिलायें और 39 हजार 642 धात्री महिलायें है।         चंबल संभाग के प्रभारी कमिश्नर श्री आशीष सक्सैना ने एक जानकारी में बताया कि मुरैना जिले की 11 परियोजनाओं में 2 हजार 607 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है। इन आंगनवाड़ी केन्द्रों से 6 माह से 6 वर्ष तक के 1 लाख 81 हजार 755 बच्चों को पोषण आहार से लाभान्वित किया गया है। इसी तरह 40 हजार 389 गर्भवती और 39 हजार 642 धात्री महिलाओं को पोषण आहार से लाभान्वित किया है। भिण्ड जिले में 10 परियोजनाओं में संचालित 2 हजार 451 आंगनवाड़ी केन्द्रों से 6 माह से 3 वर्ष तक 61 हजार 595 बच्चों को पोषण आहार से लाभान्वित किया है। 12 हजार 255 गर्भवती और 11 हजार 26 महिलाओं को पोषण आहार से लाभान्वित किया है। श्योपुर में 6 परियोजनाओं से संचालित 1 हजार 226 आंगनवाड़ी केन्द्रों से 6 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के 69 हजार 962 बच्चे पोषण आहार से लाभान्वित किये है, इन्हीं आंगनवाड़ी केंद्रों से 8 हजार 29 गर्भवती और 8 हजार 264 धात्री महिलायें लाभान्वित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...