आबकारी विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 4 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

 आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा की रोकथाम की कार्यवाही हेतु रात्रि गस्त किया गया। इस दौरान गस्त वाहन रोड़ चेकिंग की गई तथा 31 दिसंबर वर्ष समाप्ति पर होने वाले आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए शहर की लगभग सभी होटलों तथा ढाबा पर सघन तलाशी की गई। तलाशी तथा गस्त शहर के विभिन्न स्थानों पर की गई। इसमें 4 प्रकरण में अवैध मदिरा विक्रय के पकड़े चारों प्रकरणों में आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामले पंजीबद्ध किए गए। प्रकरणों में आरोपी किशन सिंह भदोरिया, इमाम खान, धीरज जालौन तथा रामवीर कंषाना को गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...