चालू रबी सीजन के दौरान जिले में 30 हजार 626 मैट्रिक टन यूरिया और 19 हजार 504 मैट्रिक टन डी.ए.पी. उपलब्ध है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने एक जानकारी में बताया कि यूरिया जिले में मार्कफेड पर 9 हजार 902 मैट्रिक टन सोसायटियों पर 5 हजार 677 मैट्रिक टन, एमपी एग्रो पर 1 हजार 372 और निजी क्षेत्रों में 13 हजार 676 मैट्रिक टन उपलब्ध है।मार्कफेड पर डी.ए.पी. 2 हजार 230 मैट्रिक टन सोसायटियों में 5 हजार 127 मैट्रिक टन, एमपी एग्रो में 467 और निजी क्षेत्र में 11 हजार 680 मैट्रिक टन डी.ए.पी उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें