24 लोगों की मृत्यु के लिये 24 जिलाधिकारी नोडल के रूप में किये नियुक्त, योजनाओं का लाभ दिलायेंगें

 विगत दिवस 10 से 14 जनवरी तक छैरा, मानपुर, पहावली के अंतर्गत 24 लोगों की जहरीली शराब से मृत्यु हुई थी। इस संबंध में 24 लोगों के परिजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन द्वारा 24 अधिकारियों नोडल के रूप में नियुक्त किये गये है। ये अधिकारी इन परिवारों में से पात्र योग्य परिजनों को संचालित कल्याणकारी योजनायें जैसे पात्र परिवारों को लाडली लक्ष्मी, बीपीएल, राशन, संबल, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, स्ट्रीट वेंडर जैसी योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि जो लड़कियां 10वी या 12वी पढी हुई हैं उन्हें नर्सिंग में प्रवेश करायें जो बच्चे पढ़ने योग्य हैं उन्हें छात्रावास, होस्टलों में रहने की सुविधा, कोई परिवार प्रसूति सहायता का होतो उसे प्रसूति सहायता का लाभ दिलवायें। इस कार्य में अधिकारी प्राथमिकता से लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...