नगरीय निकाय जौरा की वार्ड आरक्षण की कार्यवाही संपन्न

 नगरीय प्रशासन भोपाल के आदेशानुसार नगरीय निकाय जौरा के आम निर्वाचन 2020 हेतु संशोधित आरक्षित वार्ड की कार्यवाही बुधवार को नवीन कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। वार्ड आरक्षण की कार्यवाही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे के द्वारा की गई। इस अवसर पर जौरा क्षेत्र के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकार उपस्थित थे।

    आरक्षण की कार्यवाही में अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक 3,17, मुक्त वार्ड 16,18 रहेंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये महिला वार्ड 4, 12,15 और मुक्त वार्ड 1,9 रहेंगे। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिये 2,7,5,10 और मुक्त वार्ड के लिये 6,8,11,13,14 रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...