ग्राम जोंटई तहसील पोरसा में दो स्थानों पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाही, जहरीला दूध और जहरीला दूध बनाने का सामान व केमिकल्स जप्त

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने निर्देशन में ग्राम जोंटई तहसील पोरसा में संचालित सोमकांत सिंह उर्फ साधू सिंह पुत्र कृष्ण सिंह की डेयरी पर दुग्ध एवं दूग्ध पदार्थो के निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्यवाही की गई। मौके पर टंकियों में और ड्रम में लगभग 400 लीटर मिश्रित दूध पाया गया। डेयरी पर कृत्रिम दूध बनाने का घोल एक भगोने में लगभग 3 लीटर पाया गया। पूछने पर सोमकांत ने बताया कि वह रिफाइंड, पावडर, दूध एवं चूना मिलाकर घोल तैयार करता है और दूध बनाता है। डेयरी पर एक कमरे में एक रिफाइंड की टीन खुली, जिसमें लगभग 14 किलो.ग्राम था एवं एक बोरी दीपक मालटोडेक्सट्रिन पावडर की पाई, जिसमें लगभग 22 किलोग्राम पावडर होगा। रिफाइंड की 8 खाली टीनें कमरे में पाई गई। जांच हेतु खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अन्तर्गत मिश्रित दूध, लोटस, ब्राण्ड रिफाइंड पामोलिन ओयल, दीपक माकटोडेक्सट्रिन पावडर और दूध बनाने का घोल का नमूना नियमानुसार लिया गया। लोटस ब्राण्ड रिफाइंड पामोलिन ओयल 12 किलोग्राम, मालटोडक्सट्रिन पावडर 30 कि.ग्रा. लगभग दो कि.ग्रा. दूध बनाने का घोल और 8 खाली टीनें नियमानुसार जप्त की गई। डेयरी संचालक के विरूद्ध थाना पोरसा में भा.द.वि. की धारा 420,272,273 ताहि. के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
    रामप्रकाश शर्मा उर्फ करू के मकान में संचालित डेयरी पर कार्यवाही कर दूध एवं मिल्क क्रीम के नमूने लिये गये। कार्यवाही दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार जैन श्री अवनीष गुप्ता, कु. रेखा सोनी और महेन्द्र सिंह सिरोहिया एवं जोंटई हल्का पटवारी श्री रामपाल सिंह उपस्थित थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...