मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पहली किश्त मिलने से खुश है श्री रामवरन सिंह

प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष में दो किश्तों में दो-दो हजार रूपए की राशि कुल चार हजार रूपए की राशि किसानों के खातों में जमा की जा रही है। मुरैना जिले के ग्राम खेडामेवदा निवासी किसान श्री रामवरन पुत्र रामनारायण सिंह भी उन हितग्राही किसानों में शामिल हैं जिन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है।          
    किसान श्री रामवरन सिंह बताते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन्हें वर्ष में तीन किश्तों में 2-2 हजार रुपये कुल 6 हजार रुपये की हितलाभ राशि प्राप्त होती है। अब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी कुल 4 हजार रुपये की राशि दो किश्तों में डाली जा रही है। वर्तमान में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 2 हजार रुपये की प्रथम किश्त उनके खाते में भी आ गई है।   
    किसान श्री रामवरन सिंह ने बताया कि उनके पास साढ़े 5 बीघा जमीन है। उन जैसे छोटे किसानों के लिए 10 हजार रूपए की राशि बहुत बड़ी रकम होती है। इन योजनाओं के माध्यम से वर्ष में 10 हजार रूपए मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी हद तक दूर हो जाएगी और वह इस राशि से खेती में और अच्छी गुणवत्ता के खाद, बीज का उपयोग कर सकेंगे। जिससे उत्पादन में भी वृद्धि होगी। किसान श्री रामवरन सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को किसानों की बहुत चिंता है और वह किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए हमेशा काम करते हैं। उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से किसानों को बहुत मदद मिल रही है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...