आत्मनिर्भर मप्र में रोजगार सबसे बडी प्राथमिकता,मुख्यमंत्री चौहान ने राज्य स्तरीय वीसी में दिये निर्देश, आत्मनिर्भर पोर्टल का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में रोडमैप के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। जिसमें रोजगार सबसे बडी प्राथमिकता रहेगी। रोजगार मेलो के लिए प्रत्येक माह कैम्प लगाये जावे। जिनके माध्यम से क्षेत्रीय बेरोजगारों को प्रायवेट सेक्टर के माध्यम से रोजगार दिलाने की पहल की जावे। उन्होने कहा कि स्वसहायता समूहो के माध्यम से भी रोजगार की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जावे। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर होगी। इस दिशा में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आत्मनिर्भर पोर्टल का शुभारंभ किया।
    इस वीसी में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिहं बैस, विभिन्न विभागो के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और प्रदेश के संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर एवं एसपी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से कहा कि जिला कलेक्टर रोजगार देने की दिशा में अधिकारियों की टीम के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दिशा में रोजगार सेतु से उन्नति पोर्टल भी बनाया गया है। उन्होने कहा कि स्वसहायता समूह जो बन गये है। उनको काम देने की व्यवस्था की जावे। उन्होने कहा कि मनरेगा और मछली पालन की दिशा में भी रोजगार के अवसर प्रदान किये जावे। इस दिशा में विभाग मिलकर वनोपज, खेती के माध्यम से रोजगार देने की दिशा में आवश्यक कदम उठावे। उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर पोर्टल पर भी विभागीय अधिकारी रोजगार की दिशा में अपनी जानकारी उपलब्ध करा सकते है। उन्होने कहा कि जनता को सुशासन देना मप्र सरकारी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी कलेक्टर एवं विभाग प्रमुख एजेण्डा के अनुसार कार्य करें। उन्होने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले विभाग और अधिकारियों को पुरूस्कृत किया जावेगा। साथ ही काम के आधार पर उनकी रैंकिंग की जावेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलावार एक जिला एक उत्पादन योजना के अंतर्गत जिलो में तैयार की गई कार्य योजना पर कलेक्टर्स से चर्चा की। उन्होने मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओ को चुस्त और दुरूस्त बनाने की दिशा में कमिश्नर प्रभावी कार्यवाही करें। की गई कार्यवाही की रिपोर्ट मुख्य सचिव मप्र शासन भोपाल को भेजी जावे। व्यवस्थाओ के सुधार के लिए महिला बाल विकास विभाग के अमले का सहयोग लिया जावे। जिला कलेक्टर जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओ पर फोकस करें। जिससे आम आदमी के इलाज में सुविधा होगी। इस कार्य की मॉनीटरिंग और समय-समय पर निरीक्षण किया जावे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत कार्ड बनाये जावे। इस दिशा में प्राइवेट हॉस्पीटलो का भी इलाज के लिए चिन्हांकन किया जावे। उन्होने कहा कि यह योजना गरीबो के लिए बनाई गई है। जिस पर निरंतर अमल करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि कोविड-19 के अतंर्गत वैक्सीन प्रदान करने के लिए टास्क फोर्स समिति का गठन करे। मिलावट से मुक्ति अभियान 09 जनवरी 2021 तक संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अतंर्गत गडबडी करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही की जावे। उन्होने कहा कि गेहू उपार्जन की भांति धान उपार्जन की व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया जावे।
    मुख्यमंत्री ने कलेक्टर मुरैना श्री अनुराग वर्मा से जिले की सामान्य जानकारी प्राप्त की जिसमें कलेक्टर श्री वर्मा ने बाजरा खरीदी समाप्ति की जानकारी प्रदान की एवं परिवहन एवं भण्डारण तथा भुगतान संबंधी जानकारी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने पात्रता पर्ची खाद्यान्न वितरण अन्य निर्धारित एजेण्डा के अनुसार मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनता की भलाई के लिए बेहतर एक्शन लिया जावे। साथ ही पूरी मुस्तैदी से कार्यो को अंजाम दिया जावे। उन्होने कहा कि समाचार पत्रो मे प्रकाशित शिकायती खबरो पर एक्शन लेने की कार्यवाही की जावे। जिसमें निगेटिव खबर का खण्डन करने की कार्यवाही होना चाहिए। साथ ही अगर खबर एक्शन के लायक हो, तब संबंधित अधिकारीध्कर्मचारियों पर कार्यवाही के लिए एक्शन लिया जावे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्योपुर जिले से समय-समय पर निगेटिव खबर कार्यवाही के लिए भेजे जाने पर बधाई दी। 
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री जी को वीसी के माध्यम से अवगत कराया कि श्योपुर जिले में महिला स्वसहायता समूह बेहतर काम कर रहे है। उनको टेªनिंग देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही सहरिया परिवार की महिला मैजिक वाहन चलाने से अपनी आय में इजाफा कर रही है। उन्होने कहा कि दुबडी गावं के सहरिया परिवारों को स्वसहायता समूहो से जोडा गया है। उन्होने कहा कि समूहो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर पहल की जा रही है। साथ ही समूहो को ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओ का दायित्व सौपा गया है। उन्होने कहा कि बैंको के माध्यम से समूहो को ऋण दिलाने की पहल की गई है।
     कलेक्टर ने कहा कि एक जिला एक उत्पादन योजना के अतंर्गत अमरूद का प्रोडेक्शन श्योपुर जिले में लेने के लिए चयन किया गया है। जिले में 1200 हेक्टयर भूमि में अमरूद की खेती की जाती है। इस दिशा में बैठक आयोजित कर दो इकाई तैयार करने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी प्रकार धानमिल डालने की दिशा में भी प्लानिंग की जा रही है। उन्होने कहा कि अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए 26 केश बनाये गये है। उन्होने स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेख वितरण की दिशा में डोर टू डोर सर्वे की जानकारी दी। साथ ही गांवो में ड्रोन कैमरा से नक्शा तैयार करने की कार्यवाही से अवगत कराया। 

एनआईसी मुरैना में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के दौरान एनआईसी मुरैना में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...