कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम ने अपनी स्वामित्व की दुकानों को लिया कब्जे में, निर्मित दुकानों की लागत लगभग एक करोड़ रूपये

 मुरैना 05 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता ने पूरी टीम के साथ बड़ोखर में निर्मित दुकानों को खाली कर अपने  स्वामित्व में लिया। काफी समय से इन दुकानों का संचालन हो रहा था, निगम में बार-बार शिकायत मिलने पर नगर निगम आयुक्त  अमरसत्य गुप्ता और पूरा राजस्व एव मदाखलत अमला मौके पर पहुंचकर दुकानों को खाली करवाकर उन्हें अपने कब्जे में लेकर नोटिस चस्पा कर सील की गई। नगर निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि बड़ोखर स्थित दुकानों को का संचालन बिना राजस्व दीये किया जा रहा है इस बात को संज्ञान में लेकर निगमायुक्त ने मौके पर पहुंचकर दल बल के साथ सभी दुकानों को खाली कर अपने सस्वामित्व में लिया और बताया कि इन दुकानों की कीमत लगभग एक करोड़ है कार्यवाही में निगम के मदाखलत अधिकारी ललित शर्मा, ऋषिकेश शर्मा और पूरा राजस्व विभाग का अमला मौजूदा रहा। विदित है कि इन दुकानों में कब्जा कर सीमेन्ट आदि की दुकानें चलाई जा रहीं थी, जिसे नगर निगम ने अपनी स्वामित्व में लिया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...